scorecardresearch
 

आदित्य-श्रद्धा ने एक दूसरे को कहा 'ओके जानू'

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'ओके जानू' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं...

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर

Advertisement

फिल्ममेकर शाद अली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ओके जानू' का फर्स्ट लुक निर्माता करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. तमिल फिल्म 'ओके कनमणि' की रीमेक में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड में हैं.

फिल्म 'ओके जानू' लिव-इन रिश्तों पर आधारित है और इसकी कहानी एक युवा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी.

इससे पहले फिल्‍म 'आशिकी 2' में दोनों कलाकारों की रोमांटिक जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था. आदित्‍य ने सिंगर राहुल जैकर तो श्रद्धा ने भोली-भाली लड़की अरोही का किरदार निभाया था. दोनों की सिजलिंग कैमेस्‍ट्री ने बॉक्‍स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी.

 

Advertisement
Advertisement