बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने हाल ही में आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म मलंग की शूटिंग पूरी की है. फिल्म की अधिकतर शूटिंग गोवा में हुई है और दोनों ने इस दौरान बाइक पर गोवा की सैर भी की है. फिल्म की शूटिंग के दौरान आदित्य और दिशा ने गोवा में जमकर मस्ती की है और इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
तस्वीरों में आदित्य रॉय कपूर शर्टलेस होकर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे बाइक पर दिशा पाटनी भी बैठी नजर आ रही हैं. बाइकिंग की इन तस्वीरों के बारे में कहा ये जा रहा है कि ये तस्वीरें शूटिंग के दौरान की नहीं है बल्कि ये रियल लाइफ पिक्चर्स हैं जिसमें दिशा और आदित्य बाइक पर इस तरह से घूमते हुए देखे जा रहे हैं.
खबर है कि ये दोनों कलाकार जब तक गोवा में रहे हैं तब तक बाइक के जरिए घूमना इनका पसंदीदा ट्रेवल टाइप रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बार ऐसा हुआ जब इन दोनों को इस तरह से देख कर लोगों को भ्रम हुआ कि ये सेलेब्स नहीं बल्कि कोई पर्यटक हैं जो कि मस्ती के लिए इस तरह से सड़कों पर घूम रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?[Article]: It’s a long road ahead! #Malang #AdityaRoyKapur #DishaPatani pic.twitter.com/FwPEVeRR0g
— Aditya Roy Kapur FC (@ARKfanatics) November 17, 2019
बता दें कि आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पाटनी स्टारर इस फिल्म को एक रोमांटिक थ्रिलर बताया जा रहा है जिसे अगले साल फरवरी में रिलीज किया जा सकता है.