scorecardresearch
 

आदित्य, परिणिति ने 'दावत-ए-इश्क' के प्रमोशन में गाया गाना

लाइव इवेंट में बॉलीवुड कलाकारों द्वारा गाना गाकर सुनाना एक चलन बनता जा रहा है. आलिया भट्ट और वरुण धवन के बाद फिल्म 'दावत-ए-इश्क' के कलाकार आदित्य रॉय कपूर और परिणिति चोपड़ा ने भी एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा ही किया.

Advertisement
X
आदित्‍य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा
आदित्‍य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा

लाइव इवेंट में बॉलीवुड कलाकारों द्वारा गाना गाकर सुनाना एक चलन बनता जा रहा है. आलिया भट्ट और वरुण धवन के बाद फिल्म 'दावत-ए-इश्क' के कलाकार आदित्य रॉय कपूर और परिणिति चोपड़ा ने भी एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा ही किया.

Advertisement

वे दोनों गुरुवार को दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म 'दावत-ए-इश्क' के शीर्षक गीत का लॉन्च करने के लिए मौजूद थे. लॉन्च के मौके पर उन्होंने मीडिया के लिए गाना भी गाया.

'दावत-ए-इश्क' गाना कव्वाली और रॉक की जुगलबंदी के साथ एक लखनवी जायका लिए हुए है. गाने में आदित्य अपनी 'दावत-ए-इश्क' के साथ एक रेस्तरां के इर्दगिर्द नाचते और परिणिति को लुभाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

फिल्म में वह एक खानसामा की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों कलाकार अपने लखनवी परिधान में लाजवाब दिख रहे हैं. यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन की 'दावत-ए-इश्क' पांच सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement