यूं तो आदित्य रॉय कपूर के कई फैंस हैं लेकिन लगता है इनमें महिला फैंस की संख्या कुछ ज्यादा ही है. कम से कम वैलेंटाइन डे के मौके पर आदित्य को मिले लव लेटर्स को देखकर तो ऐसा ही लगता है. आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे के मौके पर आदित्य को इतने सारे लव लेटर्स मिले की उनका कमरा ऐसे खतों से भर चुका है. आदित्य रॉय कपूर की संडे मॉर्निंग किसके नाम?
इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में भी लड़कियों ने आदित्य को कागज के पन्ने पर लव लेटर लिखकर भेजा है. मजेदार बात ये है कि इन लव लेटर्स को आदित्य ने बड़े प्यार से रिसीव किया और हर एक लेटर को पढ़ा भी है.
इस बाबत जब आदित्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपने आप को बेहद खुशनसीब मानते हैं. आदित्य ने कहा कि जितना प्यार उनके फैंस उनसे करते हैं, वो भी अपने फैंस से भी उतना ही प्यार करते हैं. आदित्य इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'फितूर' की शूटिंग में व्यस्त हैं.