फिल्म दावत-ए-इश्क के लिए एक्टर आदित्य रॉय कपूर और कोस्टार परिणीति चोपड़ा फूड टूर पर जाएंगे. फिल्म के प्रमोशन का ये बिल्कुल अलग अंदाज होगा.
वे दोनों सड़क मार्ग से मुंबई से चंडीगढ़ तक का सफर तय करेंगे और इस दौरान रास्ते में रुक-रुक अलग-अलग पकवानों का जायका लेंगे. फिल्म के निर्माताओं को इस दौरे की योजना बनाने में दो महीने से ज्यादा वक्त लगा. इन्होंने खाने-पीने की असाधारण जगहों का दौरा करने का फैसला लिया.
परिणीति भी इस फूड टूर को लेकर खासी उत्साहित हैं, उन्होंने ट्वीट किया-
Highway in our hands!! :) The daawat-e-ishq food yatra :) pic.twitter.com/Pva8NfE1Au
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 9, 2014