scorecardresearch
 

क्या सुपर मॉडल को डेट कर रहे हैं आद‍ित्य रॉय कपूर? एक्टर ने बताया सच

Koffee With Karan 6 Aditya Roy Kapur and Siddharth Malhotra: बॉलीवुड एक्टर आद‍ित्य कपूर के सुपर मॉडल दीवा धवन संग र‍िलेशन की खबरें लंबे वक्त से चर्चा में हैं. लेक‍िन दोनों के र‍िलेशन का सच क्या है?

Advertisement
X
आद‍ित्य रॉय कपूर (PHOTO: इंस्टाग्राम)
आद‍ित्य रॉय कपूर (PHOTO: इंस्टाग्राम)

Advertisement

Koffee With Karan 6 Aditya Roy Kapur and Siddharth Malhotra  बॉलीवुड  एक्टर आद‍ित्य कपूर के सुपर मॉडल दीवा धवन संग र‍िलेशन की खबरें लंबे वक्त से चर्चा में हैं. दोनों को कई बार साथ में आउट‍िंग करते देखा गया है. लेक‍िन दोनों के र‍िलेशन का सच क्या है, इस पर पहली बार आद‍ित्य रॉय कपूर ने करण जौहर के शो कॉफी व‍िद करण में बातचीत की.

आद‍ित्य और दीवा धवन के र‍िलेशन की खबरें  दरअसल एक ड‍िनर डेट के बाद शुरू हुईं. इस ड‍िनर डेट के बाद दीवा ने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्रीमैन को किस करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी. साथ ही यह भी ल‍िखा था, "मुझे प्यार हो गया है." इस तस्वीर के बाद ये कयास लगने शुरू हो गए क‍ि दीवा के साथ जो शख्स है वो आद‍ित्य रॉय कपूर हैं. इस वाकये पर आद‍ित्य ने करण से कहा, "मैं स‍िर्फ च‍िल कर रहा हूं, एक व‍िलेन की तरह. मेरे और दीवा के र‍िश्ते की खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Aditya Roy Kapoor (@adityaroykapoor) on

View this post on Instagram

A post shared by Aditya Roy Kapoor (@adityaroykapoor) on

View this post on Instagram

A post shared by Aditya Roy Kapoor (@adityaroykapoor) on

आद‍ित्य ने कहा, "वो एक बहुत अच्छी लड़की है. मेरी बहुत पुरानी दोस्त है. हम दोनों की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान कई सालों पहले एक दोस्त के जर‍िए हुई थी. हम दोनों एक द‍िन मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट में ड‍िनर पर गए. बस वहीं पैपराजी ने तस्वीरें क्ल‍िक कीं और कहानी अपने आप बना दी गई."

बता दें आद‍ित्य रॉय कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर सोनाक्षी स‍िन्हा के साथ नजर आने वाले हैं. करण जौहर की फ‍िल्म कलंक में आद‍ित्य कपूर की जोड़ी पहली बार सोनाक्षी स‍िन्हा संग नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement