scorecardresearch
 

सीक्रेट अकाउंट से लोगों को स्टॉक करते थे आदित्य रॉय कपूर, खुद बताया

आदित्य रॉय कपूर पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म कलंक की वजह से चर्चा में हैं. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. आदित्य ने हाल ही में इंस्टाग्राम जॉइन किया है.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर (फोटो : इंस्टाग्राम)
आदित्य रॉय कपूर (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

आदित्य रॉय कपूर पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म कलंक की वजह से चर्चा में हैं. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. आदित्य ने हाल ही में इंस्टाग्राम जॉइन किया है. सोशल मीडिया को लेकर आदित्य का कहना है कि वे अब लोगों को हैंडल करने की स्किल में बेहतर हो रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके पास एक सीक्रेट अकाउंट था जिससे वे लोगों को स्टॉक करते थे.

आदित्य ने कहा, ''हां मेरा एक सीक्रेट अकाउंट था. कई लोगों ने मुझसे इस बारे में कहा तो मैंने फिर एक अकाउंट बना ही लिया. दरअसल, मैं जानना चाहता था कि ये है क्या? और कैसे काम करता है. इससे पहले मैं लोगों के सोशल मीडिया हैंडल को चेक आउट करने के लिए सफारी (वेब ब्राउजर) का इस्तेमाल करता था, लेकिन यह प्रक्रिया बहुत बोझिल लगी. इसलिए मैंने इंस्टग्राम एप को डाउनलोड किया और इस पर एक फेक अकाउंट बनाया. इसे मैंने लगभग एक महीने तक यूज किया. यह अकाउंट अभी भी है, लेकिन अब मैं इसका उपयोग नहीं करता हूं.'''

View this post on Instagram

♠️ 📸 @avigowariker

A post shared by @ adityaroykapur on

View this post on Instagram

🎴

A post shared by @ adityaroykapur on

View this post on Instagram

#thesinglelife

A post shared by @ adityaroykapur on

Advertisement

आदित्य ने बताया, ''कई सालों से मेरे फ्रेंड्स इस एप को जॉइन करने के लिए बोल रहे थे. लेकिन मैंने इसे कभी सीरियली नहीं लिया. लेकिन हाल ही में मेरे जिम की दो लड़कियों ने इसे जॉइन करने के लिए तैयार कर लिया. मैं उन लड़कियों को नहीं जानता हूं. मैं जिम में था तभी दोनों लड़कियां मेरे पास आईं और बोलीं, आप इंस्टाग्राम कब जॉइन कर रहे हो?, इसे जॉइन क्यों नहीं करते. इस तरह से मैंने उनकी बातें सुनकर इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना लिया.''

''किसी ने @AdityaRoyKapur नाम से एक अकाउंट बनाया हुआ था, इसलिए मुझे फिर @adityaroykapuryaitsme नाम से अकाउंट बनाया पड़ा. उस पर पिक्चर अपलोड की और मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में ऑफिशियली अनाउंस भी किया.''

Advertisement
Advertisement