scorecardresearch
 

तो मॉडल गर्लफ्रेंड संग अगले साल शादी रचा सकते हैं आदित्य रॉय कपूर

खबर है कि एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी जल्द ही अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिवा धवन से सगाई का प्लान बना रहे हैं. आदित्य अगले कुछ महीनों में सगाई कर सकते हैं और 2020 में उनकी शादी भी हो सकती है.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर

Advertisement

बॉलीवुड में एक्टर के अफेयर्स और शादी की चर्चा हमेशा चलती रहती है. पिछले साल दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर जैसे फेमस एक्ट्रेसेज की शादी के बाद अब बॉलीवुड के यंग स्टार्स की शादी की चर्चा भी जारी है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी अब जल्द ही किसी के हो जाने वाले हैं. खबर है कि आदित्य जल्द ही अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिवा धवन से सगाई का प्लान बना रहे हैं. आदित्य अगले कुछ महीनों में सगाई कर सकते हैं और 2020 में उनकी शादी भी हो सकती है.

हाल ही में करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आए आदित्य रॉय कपूर का नाम दिवा धवन के साथ काफी समय से जोड़ा जा रहा है. खबर है कि दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला किया है. हालांकि आदित्य ने हमेशा से ही अपने और दिवा के रिश्ते की खबर को झुठलाते आए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Full enjoy with @exhibitmagazine

A post shared by @ adityaroykapur on

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में जब आदित्य से दिवा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, "वो बहुत अच्छी लड़की है और मेरी पुरानी दोस्त हैं. हम दोनों की मुलाकात बहुत सालों पहले एक फैशन शो के दौरान हुई थी और और हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. हम दोनों एक फेमस रेस्टोरेंट में एक शाम साथ खाना खाने गए थे. वहां सब लोग जाते हैं. हमारी मीडिया ने तस्वीरें खींच लीं और कहानियां बननी शुरू हो गईं."

View this post on Instagram

I see you long weekend🧖‍♀️

A post shared by Diva Dhawan (@diva.dhawan) on

पिछले साल दिवा अफवाहों के घेरे में तब आईं थीं जब उन्होंने एक आदमी को किस करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फैंस ने अनुमान लगाते हुए कहा था कि दिवा के साथ तस्वीर में दिखने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि आदित्य ही हैं. दिवा के अलावा आदित्य का नाम उनकी को-स्टार रही एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ भी कई बार जोड़ा गया है. खबर आई थी कि साल 2015 में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Advertisement

आदित्य रॉय कपूर के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिलहाल डायरेक्टर महेश भट्ट की आने वाली फिल्म सड़क 2 में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और संजय दत्त हैं. इसके अलावा आदित्य, दिशा पाटनी संग फिल्म मलंग में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement