scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सिंगर शफकत अली बोले- अदनान सामी दिमाग और फैट दोनों खो चुके हैं

पाकिस्तान के सिंगर शफकत अमानत अली ने अदनान सामी पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा कहा...

Advertisement
X
शफकत अमानत अली
शफकत अमानत अली

Advertisement

भारत में रह रहे पाकिस्तान सिंगर अदनान सामी ने उरी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पर निशाना साधा था. इसके बाद पाकिस्तान के ही सिंगर शफकत अमानत अली ने उन्हें आड़े हाथों लिया.

पाकिस्‍तानी मूल के अदनान सामी ने टि्वटर पर भारतीय सेना को बधाई दी थी. इंडिया टुडे ग्रुप के 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम में अपने ट्वीट को लेकर हुए विरोध पर अदनान ने कहा कि ट्वीट मेरे दिल से निकला था. मैं आलोचना करने वालों को माफ करता हूं.

अदनान का यह ट्वीट आते ही उनके पाकिस्‍तानी फैंस जैसे बौखला गए. इसके बाद वे अदनान के खिलाफ ट्वीट पर ट्वीट करने लगे. कईयों ने तो उन्‍हें गालियां देना भी शुरू कर दीं. अब पाकिस्तानी सिंगर शफकत अमानत ने अदनान सामी पर निशाना साधते हुए कहा मोटापा और दिमाग दोनों खो चुके हैं.

Advertisement

शफाकत अली ने कहा, 'अदनान के पाकिस्तान को दोष देने को लेकर मैं असहमत हूं. अदनान ऐसा कतई नहीं कह सकते कि पाकिस्तानी सेना और सरकार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. वो उन लोगों के हीरो होंगे जो आतंक फैला रहे हैं, मेरे हीरो नहीं हैं.

गौरतलब है इंडिया टुडे ग्रुप के 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आतंकवाद की कोई सरहद नहीं होती. आतंकवादी मुंबई में भी हमले करते हैं, वो पेशावर में भी करते हैं और पेरिस में भी करते हैं. अदनान ने बताया कि उनकी मां, भाई और बेटे अभी भी पाकिस्तान में ही हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये किसी क्षेत्रीय विवाद को लेकर नहीं था, बल्कि ये उस आतंकवाद के लिए था, जो कि मानवता के लिए खतरा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement