पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है. साल 2016 में भारत की नागरिकता पाने वाले गायक ने अपने फैन्स से किसी भी जश्न को 'भारत-पाकिस्तान का मुद्दा' बनाने से दूर रहने का भी आग्रह किया.
अदनान सामी ने श्रीनगर में रखा कॉन्सर्ट, ट्विटर पर भिड़े उमर अब्दुल्ला
अदनान ने रविवार को ट्विटर पर अपने 637,000 फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई दी. इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा, 'लव फ्रॉम पाकिस्तान, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें ईद की बधाई देना नहीं भूलेंगे.'
#HappyUgadi to everyone!💖😊
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) March 18, 2018
अदनान ने इस पर फौरन जवाब देते हुए लिखा, 'माई डियर, ईद सिर्फ आपकी नहीं बल्कि दुनिया भर के मुस्लिम उम्मा (समुदाय) की है. कृपया जश्न के अवसर को भारत-पाक विषय बनाने से बचें. वैसे, इत्तेफाक से भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं.'
My dear, Eid does not just belong to you, it belongs 2 the entire Muslim Ummah around d world. Kindly refrain from making celebrations into an Indo-Pak subject! Incidentally there r more Muslims in India than in Pakistan.
‘Kabhi Tho Nazar Milao, Kabhi Tho Kareeb Aao..’ love.💖😊 https://t.co/1VEIoh6jfH
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) March 18, 2018
परिवार संग प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे अदनान सामी, देखें PHOTOS
उन्होंने जवाब के अंत में अपने गीत 'कभी तो नजर मिलाओ' की लाइन को भी लिखा.
अदनान के इस जवाब की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, हर हर किसी के धर्म, संस्कृति और त्योहारों का सम्मान करना चाहिए. हम सबको एक चीज हमेशा याद रखनी चाहिए कि इंसानियत सबसे ऊपर है.
Perfect reply.👍
One should always respect to each and every religion and their festivals. We all should remember one thing that Humanity is above all.🙏
— Mauseen Khan (@mauseen_khan) March 19, 2018