scorecardresearch
 

PAK को अदनान सामी का जवाब, 'ईद सिर्फ आपकी नहीं है'

सिंगर अदनान सामी को पाकिस्तानी फैन क्यों कहना पड़ा कि ईद सिर्फ आपकी नहीं? जानें वजह...

Advertisement
X
अदनान सामी
अदनान सामी

Advertisement

पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है. साल 2016 में भारत की नागरिकता पाने वाले गायक ने अपने फैन्स से किसी भी जश्न को 'भारत-पाकिस्तान का मुद्दा' बनाने से दूर रहने का भी आग्रह किया.

अदनान सामी ने श्रीनगर में रखा कॉन्सर्ट, ट्विटर पर भिड़े उमर अब्दुल्ला

अदनान ने रविवार को ट्विटर पर अपने 637,000 फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई दी. इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा, 'लव फ्रॉम पाकिस्तान, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें ईद की बधाई देना नहीं भूलेंगे.'

अदनान ने इस पर फौरन जवाब देते हुए लिखा, 'माई डियर, ईद सिर्फ आपकी नहीं बल्कि दुनिया भर के मुस्लिम उम्मा (समुदाय) की है. कृपया जश्न के अवसर को भारत-पाक विषय बनाने से बचें. वैसे, इत्तेफाक से भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं.'

Advertisement

परिवार संग प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे अदनान सामी, देखें PHOTOS

उन्होंने जवाब के अंत में अपने गीत 'कभी तो नजर मिलाओ' की लाइन को भी लिखा.

अदनान के इस जवाब की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, हर हर किसी के धर्म, संस्कृति और त्योहारों का सम्मान करना चाहिए. हम सबको एक चीज हमेशा याद रखनी चाहिए कि इंसानि‍यत सबसे ऊपर है.

Advertisement
Advertisement