scorecardresearch
 

पद्मश्री मिलने पर ट्रोल करने वालों को अदनान सामी का जवाब- मुझे राजनीति में न घसीटें

अदनान सामी को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने से नाखुश लोगों को जवाब देते हुए सिंगर ने कहा कि वे संगीतकार हैं और उन्हें राजनीतिक बहस में नहीं घसीटा जाना चाहिए.

Advertisement
X
अदनान सामी
अदनान सामी

Advertisement

हाल ही में बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया. लेकिन अदनान को मिले सरकार के इस सम्मान पर कई लोगों ने नाराजगी जताई. स्वरा भास्कर, रजा मुराद जैसे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर जयपुर के संत समाज तक कई लोगों ने अदनान पर यह अवॉर्ड मिलने पर सवाल खड़े किए. अब उन सभी लोगों को जवाब देते हुए अदनान ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अदनान ने अपने नए गाने 'तू याद आया' की लॉन्चिग सेरेमनी पर इस मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे संगीतकार हैं और उन्हें राजनीतिक बहस में नहीं घसीटा जाना चाहिए. अदनान ने कहा- 'यह सारी चीज राजनीति है. मैं कोई राजनेता नहीं हूं. मैं संगीतकार हूं. जैसे आप किसी नेता से राग दरबारी के बारे में नहीं पूछेंगे, वैसे ही मुझसे भी राजनीति के बारे में मत पूछिए. इन सब से परे मैं बस इतना जानता हूं कि मैं एक संगीतकार हूं. मैं संगीत के माध्यम से प्यार बांटता हूं.'

Advertisement

Angrezi Medium Trailer: कॉमेडी ड्रामा में इमोशन का तड़का, खूबसूरत है इरफान की फिल्म

वीडियो: वरुण धवन से फोटोग्राफर ने पूछा- शादी कब है? जानिए एक्टर का जवाब

अदनान के पिता ने भारत के ख‍िलाफ लड़ा था करगिल युद्ध

अदनान सामी को पद्मश्री दिए जाने की घोषणा के बाद से ही कई लोगों को लगा कि पाकिस्तानी मूल के होने के कारण वे इस सम्मान के हकदार नहीं हैं. यह बातें भी उठीं कि जहां सामी ने सिर्फ चार साल पहले ही भारतीय नागरिकता का विकल्प चुना है, वहीं उनके पिता पाकिस्तान के पूर्व सैन्यकर्मी हैं, जिन्होंने 1999 के करगिल युद्ध के दौरान भारत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

वहीं अदनान सामी ने कहा था कि उनके पिता के कार्य के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं. अदनान इससे पहले भी कई मामलों पर ट्रोलर्स का श‍िकार हो चके हैं. भारतीय नागरिकता संशोधन एक्ट मामले पर भी अदनान कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं.

Advertisement
Advertisement