मशहूर गायक अदनान सामी ने अपनी पत्नी सबा द्वारा दर्ज मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिये अदालत जाने का निर्णय किया है.
उनके वकील विभाव कृष्णा ने कहा कि अदनान कानूनी लड़ाई के लिये तैयार हैं और उन्होंने एक या दो दिनों में सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिये याचिका दाखिल करने का निर्णय किया है.
सबा द्वारा बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अदालत के निर्देश के आलोक में उनकी गिरफ्तारी के लिये 72 घंटे का नोटिस दिया.
कृष्णा ने कहा कि अदनान सामी बुधवार को अदालत जा सकते हैं. इस स्थिति में याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है.
ओशिवारा थाने में जनवरी महीने के अंत में उनकी पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद अदनान ने अग्रिम जमानत के लिये अदालत का दरवाजा खटखटाया था लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत नहीं दी और कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है और सिर्फ असंज्ञेय शिकायत दर्ज कराई गई है.
बहरहाल अदालत ने पिछले महीने पुलिस को आदेश दिया था कि अगर उनकी पत्नी प्राथमिकी दर्ज करती हैं तो गिरफ्तारी से 72 घंटा पहले उन्हें नोटिस दिया जाए.