scorecardresearch
 

तो क्या किशोर कुमार की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे अदनान सामी?

अदनान सामी ने किशोर कुमार के कुछ क्लासिक गानों को एक शो में गाया था. इसी शो की कुछ वीडियो वायरल हो गए थे जिसके बाद ही अदनान को किशोर कुमार की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है

Advertisement
X
किशोर कुमार और अदनान सामी
किशोर कुमार और अदनान सामी

Advertisement

बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है. पीएम मोदी की बायोपिक तो कल यानि 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. अब एक रिपोर्ट के अनुसार ये सामने आया है कि लेजेंडरी सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक के लिए पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी को अप्रोच किया जा रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सूत्र ने बताया, अदनान सामी इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं. वे एक अच्छे सिंगर, कंपोजर और एक्टर भी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अदनान इस फिल्म के लिए किशोर कुमार के कुछ पुराने गानों को रिक्रिएट भी करेंगे. खास बात ये है कि हाल ही में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 में भी किशोर कुमार के एक गाने को रिक्रिएट किया गया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Yesterday (13-05-2019) Medina Jaan experienced her first Train Journey... She traveled from Munich to Cologne (Köln). . . #journey #trains #first #love #daddyslittlegirl #daddysangel #daughter #daughters #daughterlove #india #munich #köln #cologne #germany #saltbae #burberry #polo #poloralphlauren #gucci #family #familyfirst #india #cute #bollywood #BabaKiJaan 😘😘💖💖

A post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld) on

रिपोर्ट के अनुसार, अदनान सामी ने किशोर कुमार के कुछ क्लासिक गानों को एक शो में गाया था. इसी शो के कुछ वीडियो वायरल हो गए थे जिसके बाद ही अदनान को किशोर कुमार की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. गौरतलब है कि किशोर कुमार की बायोपिक की खबरें सबसे पहले तब सामने आई थी जब अनुराग बासु ने जग्गा जासूस की रिलीज से पहले ऐलान किया था कि वे रणबीर कपूर के साथ किशोर कुमार की बायोपिक बनाना चाहते हैं. हालांकि ये प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया.

View this post on Instagram

Repost from @myetimes using @RepostRegramApp - @adnansamiworld yesterday celebrated the second birthday of his daughter Medina in a grand way in Germany and gifted her a special stroller #adnansami #medina #celebration #birthday #birthdaycelebration #daughter #granscelebration #germany #stroller #specialstroller #bollywood #bollywoodsinger #bollywoodceleb #bollywoodcelebrity #bollywoodnews #bollywoodmovie #etimes #entertainmenttimes

Advertisement

A post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld) on

अब किशोर कुमार की बायोपिक के लिए अदनान सामी का नाम सामने आ रहा है. टीओआई की रिपोर्ट में ये तक कहा गया है कि जल्द ही अदनान सामी को फाइनल करने के बाद मेकर्स इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement