बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है. पीएम मोदी की बायोपिक तो कल यानि 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. अब एक रिपोर्ट के अनुसार ये सामने आया है कि लेजेंडरी सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक के लिए पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी को अप्रोच किया जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सूत्र ने बताया, अदनान सामी इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं. वे एक अच्छे सिंगर, कंपोजर और एक्टर भी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अदनान इस फिल्म के लिए किशोर कुमार के कुछ पुराने गानों को रिक्रिएट भी करेंगे. खास बात ये है कि हाल ही में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2 में भी किशोर कुमार के एक गाने को रिक्रिएट किया गया था.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, अदनान सामी ने किशोर कुमार के कुछ क्लासिक गानों को एक शो में गाया था. इसी शो के कुछ वीडियो वायरल हो गए थे जिसके बाद ही अदनान को किशोर कुमार की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. गौरतलब है कि किशोर कुमार की बायोपिक की खबरें सबसे पहले तब सामने आई थी जब अनुराग बासु ने जग्गा जासूस की रिलीज से पहले ऐलान किया था कि वे रणबीर कपूर के साथ किशोर कुमार की बायोपिक बनाना चाहते हैं. हालांकि ये प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया.
View this post on Instagram
Advertisement
अब किशोर कुमार की बायोपिक के लिए अदनान सामी का नाम सामने आ रहा है. टीओआई की रिपोर्ट में ये तक कहा गया है कि जल्द ही अदनान सामी को फाइनल करने के बाद मेकर्स इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर सकते हैं.