scorecardresearch
 

अदनान सामी बोले- जाधव को रिहा करे PAK, सोनू निगम का भी किया समर्थन

पाकिस्तान से भारत में बसने वाले सिंगर अदनान सामी ने अजान विवाद में सोनू निगम का सपोर्ट किया है. वहीं पाकिस्तान में उनको ट्रोल किए जाने पर हैरानी जताई...

Advertisement
X
Adnan Sami
Adnan Sami

Advertisement

अदनान सामी हाल ही में पाकिस्तानी सोशल मीडिया के निशाने पर थे. उनको एक ऐप डिलीट करने पर ट्रोल किया गया जिससे वे बेहद हैरान हैं.

दरअसल, स्नैपचैट के सीईओ ने जब इस ऐप को लेकर भारत पर विवादास्पद बयान दिया, तो अदनान सामी ने दूसरे तमाम भारतीयों की तरह इसे अपने फोन से डिलीट कर दिया. लेकिन के बात पाकिस्तानियों को नागवार गुजरी और इसे लेकर अदनान को ट्रोल किया गया.

पाकिस्तानियों को बताया 'दीवाना अब्दुल्ला'
अभी तक अदनान जर्मनी में थे. आज सुबह लौटने पर आज तक से एक खास बातचीत में इस मामले पर अदनान ने कहा - मुझे पाकिस्तान की तरफ से स्नैपचैट के मामले में ट्रोल किया गया. मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. ये तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी बात है.

Advertisement

वहीं अदनान ने ये भी कहा कि ये दुख की बात है कि कश्मीर में जवानों पर हमला हो रहा है . मैं चाहता हूं और दुआ करता हूं कि प्यार और सुकुन का माहैल बने.

कुलभूषण जाधव को वापस भेजो
अदनान सामी ने बातचीत में कुलभूषण जाधव मामले में अपनी राय भी रखी. अदनान ने कहा -कुलभूषण जाधव को लेकर मेरी पाकिस्तान सरकार से ये अपील है कि वह किसी भी तरह इस मसले को हल करे और जाधव जी को भारत वापस भेजे.

नहीं जानता सोनू ने क्या कहा
सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले विवादित ट्वीट को लेकर अदनान ने कहा-मुझे नहीं पता कि सोनू ने क्या कहा. मैं बाहर ट्रैवल कर रहा था. लेकिन मैं सोनू को वर्षों से जानता हूं और वो बहुत प्यारा इंसान है. इस मामले में जरूर गलतफहमी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement