scorecardresearch
 

अदनान सामी ने पाकिस्तानियों पर कसा तंज, बोले- मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं

एक ट्विटर यूजर ने अदनान से पूछा कि क्यों अधिकतर पाकिस्तानी इंडिया को एंडिया और मोदी को मूदी कहकर बुलाते है?

Advertisement
X
अदनान सामी
अदनान सामी

Advertisement

सिंगर-म्यूजिशियन अदनान सामी ने फिर से पाकिस्तानियों पर कटाक्ष किया है. अदनान ने कहा कि पाकिस्तानी ग्रमैटिकली (व्याकरणीय रूप से), मोरली (मौलिक रूप से), मानसिक रूप से और ऐतिहासिक रूप से विक्षिप्त हैं. एक ट्विटर यूजर ने अदनान से पूछा कि क्यों अधिकतर पाकिस्तानी इंडिया को एंडिया और मोदी को मूदी कहकर बुलाते है?

इसके जवाब मे अदनान ने पाकिस्तानियों के विक्षिप्त होने की बात कही. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब अदनान ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कहा है. सामी को अक्सर ही उनकी राष्ट्रीयता को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है. अदनान सामी का जन्म ब्रिटेन में हुआ है, पाकिस्तानी मूल के अदनान पहले एक कनाडाई नागरिक थे, साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के उन्मूलन के बाद सोशल मीडिया पर सामी निशाना बने. जिसका करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी खुद अपनी जिंदगी से परेशान हैं." उन्होंने यह भी कहा था कि वह पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हैं जिसने युद्ध को भड़काया है, लोकतंत्र और पाकिस्तान के लोगों की मानसिकता को बर्बाद किया है.

Advertisement

आलम ये है कि अगर अदनान की बातों का झुकाव थोड़ा सा भी पाकिस्तान की तरफ हो जाता है तो भारतीय उन्हें ट्रोल करने लगते हैं और यदि वह भारत के पक्ष में बोलने लगें तो पाकिस्तानी उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं. पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तानी ट्रोल्स पर कहा, "मैं इन सब से आगे बढ़ चुका हूं, तब से वे मेरे ऊपर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement