scorecardresearch
 

SNAPCHAT के चक्कर में ट्रोल हुए अदनान, पाकिस्तानियों का फूटा गुस्सा

गायक अदनान सामी को स्नैपचैट पर किए गए एक ट्वीट के कारण पाकिस्तानियों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है.

Advertisement
X
अदनान सामी
अदनान सामी

Advertisement

गायक अदनान सामी आजकल ट्विटर पर काफी ट्रोल किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि अदनान के ट्विटर पर ट्रोल होने की वजह है स्नैपडील के सीईओ द्वारा भारत पर किया गया कमेंट.

दरअसल स्नैपचैट के सीईओ एवान स्पीगल अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत गरीब देश है और भारत के लोग स्नैपचैट इस्तेमाल करने लायक नहीं है. एवान स्पीगल के इस कमेंट के बाद जहां पूरे देश में उनका विरोध किया जा रहा था और स्नैपचैट को अनइंस्टॉल किया जा रहा था, वहीं अदनान सामी ने भी स्नैपचैट को डिलीट किया, लेकिन अदनान सामी को स्नैपचैट डिलीट करना काफी काफी महंगा पड़ा और पाकिस्तान की ओर से विरोध झेलना पड़ा.

अदनान ने ट्विटर पर ये लिखा.

अदनान के इस ट्वीट के बाद से ही पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया. अदनान ने अपनी देशभक्ति दिखाते हुए ये ट्वीट किया लेकिन एक के बाद एक ट्विटर पर उनके खिलाफ पाकिस्तानी ट्वीटरैटीज की ओर से ट्वीट किया गया, जिसमें अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया.
#SurgicalStrike पर अदनान सामी ने किया Indian Army के लिए ट्वीट, भड़क गए पाकिस्तानी

अदनान सामी देखते ही देखते इन ट्वीट्स के कारण ट्विटर पर ट्रोल हो गए. फिलहाल अदनान जर्मनी में हैं और अपने काम में व्यस्त हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement