बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋषि कपूर को बॉलीवुड के स्टार्स जन्मदिन की खूब बधाइयां दे रहे हैं. सिंगर अदनान सामी ने भी ऋषि को जन्मदिन विश किया.
अदनान ने ट्विटर पर ऋषि संग अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'प्रिय ऋषि, आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां! भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य, ताकत और दुनियाभर की खुशियां दे. दुआ है कि हमें आने वाले दशकों तक आपके बढ़िया काम को देखने का मौका मिलता रहे. ढेर सारा प्यार और दुआएं.'
इसके जवाब में ऋषि ने अदनान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया. ऋषि ने लिखा, 'शुक्रिया दोस्त. हमें पुराने समय की तरह दोबारा गाने गाने की जरूरत है. मैं आपसे सबसे पहले 90s के समय में लाहौर में मिला था. ठीक रहे. बेटे अजान को मेरा प्यार.'
Dearest @chintskap,
Wishing you a very Happy Birthday my dear! May God bless you with great health, strength & all the happiness in the world... May we be blessed with more of your genius for many more decades to come!
Lots of love & duas!🤗💖🎂 pic.twitter.com/jGe3ch3aId
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 5, 2019
अदनान सामी के अलावा अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, अनुपम खेर, राकेश रोशन, दलेर मेहंदी और सिंगर सलीम मर्चेंट ने ऋषि कपूर को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. सभी उनके भारत वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं.Thank you buddy. We got to Jam like earlier times. Met you first time in Lahore way back early 90’s. Stay well. Love to Azaan! https://t.co/lQ04TK6Wd3
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 5, 2019
बता दें कि ऋषि कपूर साल 2018 के सितंबर में अपने कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे. उन्हें न्यूयॉर्क में रहते हुए 11 महीने हो गए हैं. ऋषि, अपनी भारत वापसी के दिन गिन रहे हैं. उन्होंने इस साल मुंबई में होने वाले गणपति महोत्सव को भी मिस कर दिया है.
सिंगर अदनान सामी की बात करें तो उन्हें साल 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी. अदनान का जन्म लंदन में हुआ था, लेकिन वे पाकिस्तानी मूल के हैं. अदनान को अपने गानों कभी तो नजर मिलाओ, तेरा चेहरा और लिफ्ट करा दे के लिए मशहूर हैं. अदनान ने सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान में भर दो झोली मेरी गाना भी गाया था.