scorecardresearch
 

एडवांस बुकिंग के मामले में 'शिवाय' से आगे निकली 'ए दिल है मुश्किल'

दिवाली पर बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज होने वाली दोनों बड़ी फिल्‍में 'ए दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' में कड़ी टक्‍कर देखने को मिलेगी. पर फिलहाल करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग के मामले में बाजी मार ली है. जानिए पूरी डिटेल्‍स...  

Advertisement
X
शिवाय और ए दिल है मुश्किल
शिवाय और ए दिल है मुश्किल

Advertisement

दिवाली पर बॉक्‍स ऑफिस पर इस साल की दो सबसे चर्चित फिल्‍में रिलीज होने को तैयार हैं. हालांकि दोनों फिल्‍मों के सितारों की अपनी फैन फालोईंग है पर लगता है दर्शकों के लिए इस बार ये तय करना कठिन है कि किस फिल्‍म को पहले देखें.

बहरहाल खबर ये आ रही है कि 'ए दिल है मुश्किल' की एडवांस बुकिंग आज ही फुल हो सकती है. लेकिन किसकी फिल्‍म को ज्‍यादा दर्शक देखेंगे ये अभी नहीं कहा जा सकता. बता दें कि ये दोनों ही फिल्‍में 2800 से 3000 स्‍क्रींस पर रिलीज हो रही हैं. जहां ADHM ज्‍यादा मल्टिप्‍लेक्‍स पर है वहीं शिवाय को सिंगल स्‍क्रीन थियेटर खूब मिले हैं.

दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर कौन लूटेगा दिल 'शिवाय' या 'ऐ दिल है मुश्क‍िल'...

ADHM का कुल ब जट 70 करोड़ पहंच गया है, इसमें 10-15 करोड़ प्रमोशन पर खर्च किए गए हैं. जबकि फिल्‍म ने राइट्स सेल करके अभी तक 50 करोड़ की कमाई कर ली है. शिवाय का बजट 105 करोड़ का है जिसमें 20 करोड़ प्रमोशन पर खर्च किए गए हैं. इसने भी राइट्स सेल से 50 करोड़ कमाए हैं.

Advertisement

क्या रणबीर कपूर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगी उनकी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'

हालांकि प्रमोशन के मामले में 'ए दिल है मुश्किल' का पाला भारी दिख रहा है. इसके लीड किरदार इन दिनों हर रियल्‍टी शो में नजर आ रहे हैं. वहीं MNS से मिली धमकी के कारण भी फिल्‍म काे काफी प्रचार मिला है. दूसरी तरफ 'शिवाय' अजय देवगन के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है. इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म को अजय पिता-बेटी की कहानी मानते हैं.

'शिवाय' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखे अजय देवगन

दोनों फिल्मों की टीमें जी-जान लगाकर प्रमोशन में जुटी हुई हैं. ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं कि दोनों फिल्में 12 से 14 करोड़ के बीच की ओपनिंग देंगी.

Advertisement
Advertisement