बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और करण जौहर की दोस्ती जगजाहिर है. एक तरफ जहां करण, काजोल को अपना लकी चार्म मानते हैं, तो वहीं काजोल भी दोस्ती निभाने में कभी पीछे नहीं रहती.
ये इनकी दोस्ती का ही असर है कि करण की लगभग हर फिल्म में काजोल जरूर नजर आती हैं. करण, काजोल को अपनी फिल्म के लिए इतना लकी मानते हैं कि अगर काजोल उनकी फिल्म में लीड रोल में नहीं है, तो कैमियो करती तो जरूर नजर आती हैं.
लेकिन अब लगता है कि चीजें बदल गई हैं क्योंकि करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में इस बार काजोल नहीं नजर आएंगी. करण की इस फिल्म के साथ उनके पति की फिल्म 'शिवाय' की टक्कर होगी. ऐसे में जाहिर है कि काजोल अपने पति के साथ ही खड़ी रहना चाहेंगी.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें थी कि काजोल और शाहरुख इस फिल्म में एक कपल के रूप में कुछ पल के लिए नजर आएंगे. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा मुमकिन नहीं है क्योंकि काजोल अपने पति अजय के खिलाफ जाकर कुछ भी नहीं करने वाली. इससे ये साबित होता है कि इस फिल्म में काजोल नहीं नजर आएंगी. वैसे रिपोर्ट्स तो ये भी कहती हैं कि करण ने इस बार काजोल को अप्रोच ही नहीं किया.
अब मसला चाहे जो भी हो हम तो यही उम्मीद करेंगे कि दीवाली के करीब रिलीज हो रही ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करें.