करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' अगले हफ्ते रिलीज हो रही है. मल्टीप्लेक्स मालिकों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)ने धमकी दी है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' दिखाई तो शीशे तोड़ दिए जाएंगे.
करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर MNS शांत होता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म की रिलीज को लेकर MNS कार्यकर्ता ऐमी खोपकर ने राज ठाकरे से मुलाकात के बाद कहा कि अगर मल्टीप्लैक्सों ने फिल्म रिलीज की तो वो इसके जिम्मेदार खुद होंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि मल्टीप्लैक्सों के शीशे बहुत महंगे होते हैं.
ऐमी खोपकर के शब्दों से बात तो तय है कि MNS फिल्म को रिलीज करने के मामले में अड़ा हुआ है. MNS ने ये खुली धमकी दी है कि अगर किसी मल्टीप्लेक्स ने 'ऐ दिल है फिल्म' रिलीज की तो मल्टीप्लेक्स के शीशे तोड़ दिए जाएंगे.
MNS ने ये धमकी भी दी कि मुंबई में हो रहे मामी फिल्म फेस्टिवल के क्लासिक सेक्शन में कोई भी पाकिस्तानी फिल्म नहीं दिखाने दी जाएगी. मामी फिल्म फेस्टिवल में 1958 की पाकिस्तानी फिल्म 'जागो हुआ सवेरा' दिखाई जानी थी लेकिन अब इस फिल्म को नहीं दिखाया जाएगा.
'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया है जिसका विरोध हो रहा है. यही नहीं सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा घरों ने भी पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म ना दिखाने का फैसला किया है. ये फिल्म इसी दीवाली पर 28 अक्टूबर को रिलीज होनी है.