करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' दिवाली के हेक्टिक शेड्यूल के बावजूद बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म का जलवा बरकरार है.
हालांकि दिवाली के दिन 'ऐ दिल...' और 'शिवाय ' दोनों के कलेक्शन में गिरावट आई लेकिन सोमवार को इसने रफ्तार पकड़ी और पिछले तीन दिनों से ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बना लिया. 'ऐ दिल...' ने शुक्रवार को 13.30 करोड़ रुपये, शनिवार को 13.10 करोड़ रुपये और रविवार को यह 9.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था लेकिन सोमवार को फिल्म ने 17.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
'शिवाय' और 'ऐ दिल...'जानें बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा है भारी?
वहीं पहले दिन 'शिवाय' ने 10.24 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.06 करोड़ रुपये और रविवार को 8.26 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#ADHM is TERRIFIC... Mon HIGHER than Fri, Sat, Sun... Fri 13.30 cr, Sat 13.10 cr, Sun 9.20 cr, Mon 17.75 cr. Total: ₹ 53.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2016
#ADHM continues its VICTORY MARCH in the international arena... Total till Mon: $ 6.55 million [₹ 43.72 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2016
'ऐ दिल...' जो भारत के 3,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, ने सोमवार तक भारत में 53.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं 'शिवाय' ने रविवार तक 28.56 करोड़ रुपये ही कमाएं हैं.
#Shivaay Fri 10.24 cr, Sat 10.06 cr, Sun 8.26 cr. Total: ₹ 28.56 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2016
'ऐ दिल...' के मेकर्स की माने तो इंटरनेशनल मार्केट में 41.05 करोड़ रुपये कमा कर फिल्म 2016 की ओपनिंग वीकेंड पर इंटरनेशनल मार्केट की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इंटरनेशनल मार्केट में अब तक यह फिल्म 43.72 करोड़ रुपये कमा चुकी है.