scorecardresearch
 

करण जौहर के ऑफिस पर MNS के हमले के बाद सलमान ने राज ठाकरे को किया फोन और...?

'ऐ दिल है मुश्किल' में फवाद खान को हटाने की मांग के चलते करण जौहर के ऑफिस में MNS के हमले के बाद क्या सलमान खान ने किया राज ठाकरे को फोन...?

Advertisement
X
सलमान खान और राज ठाकरे
सलमान खान और राज ठाकरे

Advertisement

जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देश में तनातनी का असर साफ तौर से देखा जा सकता है, इस मसले को राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी खूब गहमागहमी. MNS की ओर से लगातार बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर विरोध प्रदर्शन और धमकियां दी जा रही हैं. हाल ही में करण जौहर के ऑफिस पर MNS कार्यकर्ताओं द्वारा हमला कर और खत लेकर इस बात के लिए चेताया है कि वह जल्द से जल्द अपनी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के शूट किए गए हिस्से को हटा दें.

इसके बाद से ही इंडस्ट्री में इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि MNS पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे के दोस्त माने जाने वाले सलमान खान ने उन्हें फोन कर इस विवाद को जल्द खत्म करने और फिल्म को रिलीज होने देने की बात कही है और करण जौहर के ऑफिस पर हमला बोलने की भी निंदा की है. हालांकि खबरों के मुताबिक, राज ठाकरे की पत्नी की शर्मीला ने इस बारे में बयान देते हुए यह साफ किया है कि सलमान खान ने MNS चीफ को कोई फोन नहीं किया है, ये महज अफवाह है.

Advertisement

हालांकि हाल ही में यह खबरें भी खूब चर्चा में रहीं थी कि सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बनने वाली अगली फिल्म के लिए फवाद खान को साइन नहीं करने का फैसला किया है. जबकि इस फिल्म के निर्देशन नितिन कक्कड़ ने पहले कहा था कि वह फवाद खान को अपनी फिल्म के लिए साइन करने की कोशिश में लेकिन अब उन्होंने ने भी यह साफ कर दिया है कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए फवाद खान को साइन नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement