scorecardresearch
 

रणबीर बोले, 'ऐ दिल है मुश्किल' की कहानी ने किया इंप्रेस

खास मुलाकात में रणबीर कपूर ने बताई करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को साइन करने की वजह.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

मल्टीस्टारर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को ओपनिंग डे पर ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म के साथ रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म शि‍वाय को पहले दिल की कमाई के मामले में ऐ दिल है मुश्किल ने पीछे छोड़ दिया है. फिल्म में सभी कलाकारों के अभि‍नय को सराहा गया है. फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर से इस फिल्म को लेकर हुए खास बातचीत के पेश हैं कुछ खास अंश:

फिल्म की शुरुआत कैसे हुई?
पहले मैं और करण (करण जौहर) किसी दूसरी फिल्म में काम करने वाले थे, उसका दूसरा सब्जेक्ट है और इसके लिए हमने फैसला किया था कि‍ कहानी अच्छी है लेकिन इसका स्क्रीनप्ले बाद में लिखेंगे. फिर कुछ दिनों बाद मैं आउटडोर से वापस आया और करण न्यूयॉर्क से वापस आया, फिर जब हम मिले तो करण ने एक स्टोरी सुनाई और मुझे पसंद आ गई. करण ने बताया कि यह फिल्म इकतरफा प्यार , दिल टूटने और दोस्ती पर आधारित कहानी है और मुझे ये काफी दिलचस्प लगी. इसके अलावा मुझे लगा कि कहीं ना कहीं करण भी इससे कनेक्ट कर पा रहा था. इस तरह से करण जौहर के साथ कॉमर्शियल फिल्म करने का मौका मिला.

Advertisement

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताएं?
मेरे किरदार का नाम 'अयान' है, वो बहुत ही रईस परिवार से है, जो लन्दन में रहते हुए एमबीए कर रहा है लेकिन उसकी सिंगर बनने की ख्वाहिश है. लेकिन अपने पिता से डरता है. फिर अयान को अलीजेह से प्यार हो जाता है और दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है, फिर ऐश्वर्या का किरदार भी अलग तरह से सामने आता है. तो यूं ही कहानी बढ़ने लगती है.

फिल्म के हिट हो रहे गानों के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
मैं सबसे पहले प्रीतम का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'राजनीति', 'ये जवानी है दीवानी', 'बर्फी' जैसी फिल्मों में प्रीतम ने बेहतरीन गाने दिए हैं. और पूरी एल्बम ही बेहतरीन है लेकिन मेरा सबसे पसंदीदा गाना है 'चन्ना मेरेया'. इस गाने में इमोशंस और दर्द का फील है.

आप फिल्मों के साथ साथ एक फुटबॉल टीम के मालिक भी हैं, तो अलग-अलग चीजों को हैंडल करना कैसा लगता है?
मैं पाने आप को बहुत लकी मानता हूं क्योंकि मैं जो पसंद करता हूं, वो काम कर पा रहा हूं. मुझे फिल्म और फुटबॉल से बेहद लगाव है. हर हफ्ते मैं फुटबॉल खेलता भी हूं और मेरी मुम्बई की टीम भी है जो सुपर लीग में खेलती है. जब टीम जीतती है तो अच्छा लगता है लेकिन हारती है तो बहुत दुख भी होता है. बस कोशिश है कि‍ फुटबॉल को भारत में एक बड़ा नाम बनाया जाए. हम चाहते हैं कि‍ हमारे देश से भी मेसी या रोनाल्डो जैसे फुटबॉल प्लेयर वर्ल्ड लेवल पर खेलें. बहुत सारे बच्चों तक ये खेल हम लोग ले जा रहे हैं.

Advertisement

आपकी आने वाली फिल्में?
'जग्गा जासूस' 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी जो की अनुराग बासु की फिल्म है. फिर मैं राजू हिरानी की 'दत्त' की शूटिंग अगले साल 5 जनवरी को शुरू कर रहा हूं. और अयान मुखर्जी की फिल्म जुलाई के मध्य में शुरू करेंगे.

Advertisement
Advertisement