scorecardresearch
 

'ऐ दिल...' को लेकर मुश्क‍िल में करण जौहर, पुलिस से मांगी सिक्योरिटी

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' शुरुआत से खबरों में बनी हुई है. अब एक बार फिर ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है.

Advertisement
X
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'

Advertisement

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' अगले हफ्ते रिलीज हो रही है. मल्टीप्लेक्स मालिकों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)ने धमकी दी है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' दिखाई तो तोड़फोड़ की जाएगी. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने की वजह से कई संगठन इसके रिलीज का विरोध कर रहे हैं.

धमकी की वजह से करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की टीम मुंबई पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर से मिलने मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे और फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की मांग की. पिछले सप्ताह ही सिनेमा ओनर्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओईएआई) ने फैसला किया था कि देश के माहौल को देखते हुए फिल्म को महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के सिंगल स्क्रीन थिएटरों में रिलीज नहीं किया जाएगा.

करण जौहर के अलावा फिल्म डायरेक्टर और The Film & Television Producers Guild of India के प्रेसिडेंट मुकेश भट्ट ने भी एमएनएस से शांति‍ बनाए रखने की गुजारिश की है. मुकेश भट्ट ने आगे यह भी कहा कि मुंबई पुलिस ने सिनेमाघरों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी यह सुनिश्चित किया गया है.

Advertisement

 

वहीं इस पूरे मामले पर मुंबई पुलिस प्रवक्ता डीसीपी अशोक दुधे का कहना है कि सिनेमा-थियेटर को हमारी तरफ से पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फवाद खान फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उरी में 18 सितंबर को हुए आतंकी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे. इस वजह से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की ,IMPPA (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन) ने स्थिति सामान्य होने तक फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को काम न देने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement