scorecardresearch
 

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के तीन साल पूरे, करण जौहर ने बताया दिल के करीब

फिल्म में दर्शकों ने रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया था. हालांकि फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी.

Advertisement
X
ऐ दिल है मुश्किल
ऐ दिल है मुश्किल

Advertisement

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को 28 अक्टूबर को तीन साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में दर्शकों ने रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया था. हालांकि फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी.

ये फिल्म, निर्माता करण जौहर के  दिल के बहुत करीब है. करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. यह फिल्माने का सबसे अच्छा समय था और ये अमिट यादें हैं. पूरी कास्ट का शुक्रिया और क्रू ने इस अनुभव को यादगार बना दिया. यह टूटे हुए दिल की मुक्ति के बारे में है.

View this post on Instagram

A film closest to my heart....had the best time filming it and have indelible memories! Thank you to the entire cast and crew that made this experience so memorable. ...it’s about the liberation of a broken heart.... @aishwaryaraibachchan_arb @anushkasharma #ranbirkapoor @dharmamovies

Advertisement

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण जौहर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को पहले भी कई बार दिल के करीब बता चुके हैं. करण जौहर ने पिछले साल भी इस फिल्म के एक्टर को बेस्ट एक्टर और बेस्ट टीम बताया था. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थे. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्‍म में शाहरुख ने भी कैमियो रोल किया था. फिल्म की कहानी के साथ फैंस को इस फिल्म के गाने काफी पसंद आए थे.

रणबीर कपूर अभी अपनी अगली फिल्म शमशेरा में बिजी हैं. इस फिल्म में रणबीर के साथ वानी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ को-स्टार आलिया भट्ट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में ऋतिक रोशन के साथ भी नजर आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement