करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ने दो साल पूरे कर लिए हैं. इन दो सालों के पूरे होने का जश्न सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और करण जौहर ने खास अंदाज में मनाया.
अनुष्का ने फिल्म से जुड़ा एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, अलीजे, यह मेरा फेवरेट कैरेक्टर्स में से एक रहा है. करण जौहर को बिग थैंक्यू. साथ काम करना बहुत फन था. ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी. रणबीर कपूर के साथ काम करना एक मैड राइड पर जाने जैसा था.
Alizeh..... she’s been and will be one of my most favourite characters .. A big 🤗 and thank you to @karanjohar ... You have been so much fun to work with.. #AishwaryaRaiBachchan... you are all ❤. And working with #RanbirKapoor is always a mad ride... #2YearsOfADHM pic.twitter.com/JJGi3MjIi7
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) October 28, 2018
करण जौहर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह एक स्पेशल फिल्म है जो मेरे दिल के करीब है. सेट पर हर मोमेंट प्यार भरा रहा. बेस्ट टीम. बेस्ट एक्टर्स.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थे. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहरुख भी कैमियो रोल किया था. फिल्म की कहानी के साथ फैंस को इस फिल्म के गाने काफी पसंद आए थे.