scorecardresearch
 

ऐ दिल है मुश्किल: अनुष्का के किस सीन पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

सेंसर बोर्ड ने करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' में चार कट की सिफारिश की. इसमें अनुष्का शर्मा के एक किसिंग सीन पर भी बोर्ड ने कैंची चलाई और उसकी अवधि को लगभग आधा कर दिया.

Advertisement
X
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का और रणबीर
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का और रणबीर

Advertisement

ऐश्वर्या बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर इमोशनल रोमांटिक ड्रामा 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगा. इस फिल्म को सेंसर ने U/A सर्टिफिकेट दिया है.

सेंसर बोर्ड ने करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' में चार कट की सिफारिश की. इसमें अनुष्का शर्मा के एक किसिंग सीन पर भी बोर्ड ने कैंची चलाई और उस सीन को लगभग आधा कर दिया है.

जिन सीन में अनुष्का के किसिंग सीन उन्हें 50 प्रतिशत तक कम कर दिया गया. फिल्म में अनुष्का शर्मा अलिजे का रोल निभा रही हैं. इसके साथ ही कुछ और डायलॉग को बदला गया है. 'किसका ज्यादा हॉट है' इस डायलॉग को हटा कर उसकी जगह 'कौन ज्यादा हॉट है' कर दिया गया. 'सरस्वती को दबाओ' डायलॉग की जगह 'सरस्वती को छिपाओ' कर दिया गया. 'उम्र में बड़ी और एक्सपीरियंस में भी कमाल है', इस डायलॉग को विजुवल के साथ हटा दिया गया.

Advertisement

सेंसर चीफ के हस्ताक्षर से निर्माता को जारी किए गए इस दस्वावेज में बताया गया है कि अब फिल्म की वास्तविक अवधि 157 मिनट 59 सेकेंड है. दरअसल पहले खबर आई थी कि पहलाज निहलानी ने सिर्फ तीन कट के साथ फिल्म को पास किया है.

प्रमाणपत्र में दिखाया गया है कि फिल्म की जांच के बाद उसमें दो सीन जोड़े गए. इसमें धूम्रपान वाले हर सीन में धूम्रपान रोधी स्क्रॉल जोड़ा गया और डिस्कलेमर की अवधि बढ़ाई गई.

Advertisement
Advertisement