scorecardresearch
 

करण जौहर ने रिलीज किया 'ऐ दिल है मुश्किल' का टीजर

छह साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी करने वाले करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का टीजर रिलीज हो गया है. पहली बार रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ऐ दिल है मुश्किल का पोस्टर
ऐ दिल है मुश्किल का पोस्टर

Advertisement

करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया. टीजर देखकर तो यही लगता है कि फिल्म के जरिए हमें एक इमोशलन जर्नी देखने मिलेगा.

टीजर की शुरुआत होती है रणबीर कपूर से, जिसमें वो फिल्म का टाइटल ट्रैक गाते हैं. फिर हमें खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान का दीदार होता है. रणबीर कपूर इन सारे केरेक्टर्स के बीच का कॉमन लिंक नजर आते हैं.

टाइटल ट्रैक को प्रीतम ने कंपोज किया है और फिल्म की शूटिंग लंदन, पेरिस और मुंबई में हुई है. फिल्म रणबीर , ऐश्वर्या और अनुष्का के बीच का लव ट्रायंगल लगता है. इनकी लव स्टोरी में गजब का पैशन दिखता है. अगर टीजर के अंत में रणबीर का एक्सप्रेशन देखें तो हमें लगता है फिल्म को देखते हुए हमें खूब इमोशनल डोज मिलने वाली है.

Advertisement

देखें फिल्म का टीजर:

Advertisement
Advertisement