{mosimage}आने वाली फिल्म ‘ब्लू’ में बॉलीवुड की नयी बिकनी गर्ल बनने वाली अभिनेत्री लारा दत्ता ने कहा है कि इस फिल्म में पानी के अंदर शूटिंग करने के बाद उनका पानी से डर खत्म हुआ.
पानी के अंदर स्टंट सीन
31 वर्षीय लारा को इस फिल्म में अक्षय कुमार और संजय दत्त के साथ पानी के अंदर स्टंट करते दिखाया जाएगा. जल में गोताखोरी सीखने के लिए ये लोग थाइलैंड के को समुई गये थे. लारा ने राष्ट्रीय राजधानी में एमएमटीसी फेस्टिवल ऑफ गोल्ड 2009 से इतर कहा, ‘‘आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन मैं पहले पानी से डरती थी, लेकिन ‘ब्लू’ के बाद मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं अब प्रमाणित गोताखोर हूं, जो मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है.’’
कई एक्शन दृश्य भी फिल्माए
लारा ने फिल्म के लिए तैराकी और स्कूबा डाइविंग सीखी है. फिल्म में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ब्लू पूरी तरह अलग फिल्म है, जिसमें मैंने कुछ एक्शन दृश्य भी किये हैं.’’ एंथनी डिसूजा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त के साथ कैटरीना कैफ भी हैं और एक गाने में हॉलीवुड अभिनेत्री कैली मिनाग भी दिखाई देंगी. लारा ने कहा, ‘‘संजय दत्त एक अच्छे अभिनेता हैं और मुझे उनके साथ काम करके अच्छा लगा. हमने पानी के अंदर शूटिंग की है और मुझे लगता है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे.’’
नए ग्लैमर अवतार में लारा
शाहरुख खान की फिल्म ‘बिल्लू’ में एक ग्रामीण महिला का किरदार करने के बाद अब लारा नये ग्लैमर अवतार में दिखेंगी. अपनी शारीरिक फिटनेस के सवाल पर लारा ने कहा, ‘‘मैंने काफी तैराकी की, जिसने मुझे फिल्म में और अधिक फिट लुक में दिखाया है.’’ ‘ब्लू’ के अलावा लारा की ‘डू नोट डिस्टर्ब’ भी आने वाली है, जो दो अक्तूबर को प्रदर्शित होगी. ‘ब्लू’ के 16 अक्तूबर को प्रदर्शित होने की संभावना है.
हास्य फिल्म है ‘डू नोट डिस्टर्ब’
‘डू नोट डिस्टर्ब’ के बारे में लारा ने बताया कि यह एक हास्य फिल्म है, जिसमें गोविंदा, रितेश देशमुख और सुष्मिता सेन काम कर रही हैं. लारा ने कहा, ‘‘फिल्म में मैं सुपरमॉडल डॉली की भूमिका निभा रही हूं, जो एक शादीशुदा शख्स (गोविंदा) के प्यार में पड़ जाती है और विवाहेतर संबंध को छिपाने की कोशिश करती है, जिसके चलते अलग अलग हालात सामने आते हैं.’’