scorecardresearch
 

5 साल बाद बड़ी बॉलीवुड फिल्म में कल्कि, Gully Boy में अहम रोल

Kalki Koechlin in Gully boy कल्कि कोचलिन फिल्म गली बॉय से धमाकेदार वापसी को तैयार हैं. रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की मूवी में कल्कि अहम रोल में दिखेंगी. 2014 के बाद अब जाकर वे किसी बड़ी हिंदी फिल्म में नजर आएंगी.

Advertisement
X
कल्कि कोचलिन (इंस्टाग्राम)
कल्कि कोचलिन (इंस्टाग्राम)

Advertisement

Kalki Koechlin in Gully boy एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन जोया अख्तर की निर्देशित फिल्म गली बॉय से धमाकेदार वापसी को तैयार हैं. 2014 के बाद अब जाकर वे किसी बड़ी हिंदी फिल्म में नजर आएंगी. इस बीच उन्होंने कई शॉर्ट मूवीज और स्मॉल बजट की फिल्मों में काम किया. मगर किसी बड़े स्टारकास्ट से सजी मेन सिनेमा की कमर्शियल मूवी में कल्कि को नहीं देखा गया. वे आर्ट फिल्मों में ज्यादा नजर आई हैं. शुक्रवार को गली बॉय के टीजर रिलीज किया गया. रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की मूवी में कल्कि अहम रोल में दिखेंगी.

टीजर में कल्कि का रोल प्रॉमिसिंग नजर आता है. रणवीर-आलिया-कल्कि के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिल सकता है. बॉलीवुड में कल्कि ने 2009 में देव डी से डेब्यू किया था. चंद्रमुखी के रोल में दिखीं कल्कि को पहली फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. ये उनकी एक्टिंग का ही कमाल था कि वे आते ही बॉलीवुड में छा गईं.

Advertisement

कल्कि ने शानदार एक्टिंग के लिए बटोरीं तारीफ

कल्कि अपनी दमदार एक्टिंग के बूते बीते सालों में खूब वाहवाही बटोरी है. देव डी के बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्में कीं. इनमें जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, शैतान, दैट गर्ल इन यैलो बूट्स, माई फ्रेंड पिंटो, संघाई. हैप्पी एंडिंग, अ डेथ इन द गुंज, ये जवानी है दीवानी, जी और जिया जैसी फिल्में शामिल हैं. हर मूवी में कल्कि ने अपनी शानदार अदाकारी का परिचय दिया. रोल छोटा हो या बड़ा, कल्कि ने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाया.

There's no look that Kalki can't pull off 😍 Kalki for @oriflameindia . Styling- @shreejarajgopal HMU- @angelinajoseph

A post shared by Kalki Koechlin (@teamkalki) on

Bold and beautiful, Kalki for @oriflameindia 😍

A post shared by Kalki Koechlin (@teamkalki) on

Kalki for @oriflameindia🔥 . Styling- @shreejarajgopal HMU- @angelinajoseph

A post shared by Kalki Koechlin (@teamkalki) on

12 साल के लंबे करियर में कल्कि ने अपने रोल्स में कई वैरायटी शामिल की हैं. वे ऑफ बीट, कम बजट की फिल्मों में ज्यादा नजर आईं. ये जवानी है दीवानी के बाद कल्कि 2014 में बड़ी बॉलीवुड फिल्म हैप्पी एंडिंग में दिखी थीं. अब 5 साल बाद कल्कि को सिल्वर स्क्रीन पर मासेस की फिल्म गली बॉय में देखा जाएगा.

Advertisement

"When someone says ‘beauty’, I picture the icons of beauty. People like Audrey Hepburn or Smita Patil come to mind. For me, it has a lot to do with personality. There were a lot of pretty women in cinema around Audrey Hepburn’s time, but she stood out because she had a very interesting personality—which went beyond her looks. She did so much for women, for animal rights, for children’s education—it’s always the personality that comes through and makes one seem beautiful." - @kalkikanmani for @cosmoindia Nov 2018 Photographer: @sushantvkadam Styling: @samar.rajput05 Make-up: @tenzinkyizom_official

A post shared by Kalki Koechlin (@teamkalki) on

बता दें, कल्कि कोचलिन की मूवी गली बॉय का ट्रेलर 9 जनवरी को आएगा. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. मूवी में आर्थिक रूप से कमजोर रैपर रणवीर सिंह के स्ट्रगल की कहानी दिखाई जाएगी. आलिया, रणवीर का लव इंटरेस्ट बनी हैं. वहीं मूवी में हाई प्रोफाइल सोसायटी से ताल्लुक रखती कल्कि और रणवीर का लव ट्रैक भी देखने को मिलेगा. देखना होगा कि गली बॉय कल्कि के करियर में कितनी सफलता लेकर आती है.

Advertisement
Advertisement