scorecardresearch
 

9 साल बाद फिर बनेगी रणबीर कपूर और सोनम कपूर की जोड़ी

'सांवरिया' के रिलीज होने के 9 साल बाद एक बार फिर रणबीर कपूर और सोनम कपूर की जोड़ी बनने जा रही है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और सोनम कपूर
रणबीर कपूर और सोनम कपूर

Advertisement

'सांविरया' के बाद रणबीर कपूर और सोनम कपूर फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर साथ दिखाई देने वाले हैं. संजय दत्त की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में सोनम कपूर नब्बे के दशक की हीरोइन का किरदार निभाएंगी, जिनका अफेयर संजय दत्त से था. हालांकि यह किरदार किसी एक हीरोइन पर आधारित नहीं है.

संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर का नाम पहले से ही फाइनल हो चुका है. सोनम के आने से संजय दत्त की बायोपिक को लेकर उत्सुकता और बढ़ गयी है. सोनम के अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं, जो पत्रकार के रोल में दिखेंगी.

बता दें कि रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साथ ही की थी. पहले दोनों डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट थे और बाद में भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बतौर कलाकार बॉलीवुड में एंट्री ली.

Advertisement

एक वक्त पर रणबीर-सोनम के अफेयर की खूब चर्चा थी. लेकिन बाद में दोनों के रिश्तों में खटास पड़ गई और 'सांवरिया' के बाद इन्होंने कोई भी फिल्म साथ नहीं की. अब दस साल के बाद ये दोनों एक बार फिर साथ दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement