फिल्म 'पीके' का पहला पोस्टर खासा चर्चा में रहा जिसमें आमिर खान नंगे बदन ट्रांजिस्टर लिए हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म का अगला पोस्टर और भी धमाकेदार होने वाला है. फिल्म के अगले मोशन पोस्टर में आमिर की जगह अनुष्का शर्मा ट्रांजिस्टर पहनी नजर आएंगी.
अनुष्का ने ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो डाला है, जिसमें वह अगले पोस्टर के बारे में बता रही हैं. यह मोशन पोस्टर व्हॉट्सएप पर 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इसे अपने मोबाइल पर देखने के लिए आपको दस या ज्यादा लोगों का व्हॉट्सएप ग्रुप बनाना होगा और इसमें 'पीके' का नंबर भी शामिल करना होगा. 'पीके' का नंबर वीडियो के आखिर में दिखाया गया है.
वीडियो में अनुष्का कहती हैं, 'बहुत टुकुर टुकुर देख लिया पीके को. अब मैं आ रही हूं. व्हॉट्सएप पर. 16 अक्टूबर को. ट्रांजिस्टर पहनकर. तो ऐड करो पीके को व्हॉट्सएप पर.'
देखें वीडियो