scorecardresearch
 

टाटा यंग और ऐश्वर्या के बाद अब कटरीना कहेंगी 'धूम मचा ले'

हाल ही में हुए धूम 3 ट्रेलर लॉन्च के दौरान सिर्फ आमिर खान, अभिषेक बच्चन और फ़िल्म के निर्देशक ही पहुंचे थे. फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री कटरीना कैफ हैं, लॉन्च पर उनकी गैरहाजिरी ने कई सवाल उठाए. आमिर से मीडिया ने कटरीना की अनुपस्थिति पर बहुत से सवाल भी किए लेकिन हर बार आमिर ने यह बोलकर टाल दिया की वे इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते क्योंकि यह एक रहस्य है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

हाल ही में हुए धूम 3 ट्रेलर लॉन्च के दौरान सिर्फ आमिर खान, अभिषेक बच्चन और फ़िल्म के निर्देशक ही पहुंचे थे. फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री कटरीना कैफ हैं. लॉन्च पर उनकी गैरहाजिरी ने कई सवाल उठाए. आमिर से मीडिया ने कटरीना की अनुपस्थिति पर बहुत से सवाल भी किए, लेकिन हर बार आमिर ने यह बोलकर टाल दिया कि वे इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते क्योंकि यह एक रहस्य है.

Advertisement

कटरीना के वहां न होने के रहस्य ने सब में और भी अधिक उत्सुकता पैदा कर दी थी. हालांकि उस रहस्य से अब पर्दा उठ चुका है और वजह भी बाहर आ गई है. असल में कटरीना के लिए यशराज ने कुछ अलग और खास योजना बना रखी है. कटरीना जल्द ही बड़े पैमाने पर धूम-3 के टाइटल गीत को सबके सामने लॉन्च करने वाली हैं.

धूम-3 का भी टाइटल गीत वही है जो धूम के पहले और दूसरे भाग में थाः धूम मचा ले. उसी गाने पर और भी काम हुआ है और माना जा रहा है कि यह पहले दो भागों के टाइटल गीतों से बेहतर है. धूम-1 में जहां टाइटल गीत पर ईशा देओल थिरकती नज़र आई थीं और उसी के साथ उस गीत का एक रीमिक्स भी बना था जो टाटा यंग पर फिल्माया गया था, वहीँ धूम 2 में टाइटल गीत में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रौशन ने जम कर धूम मचाई थी. ये गीत बहुत हिट हुआ था और शायद इस वजह से कटरीना पर थोड़ा दबाव भी था कि वे किस प्रकार इसे पहले से बेहतर और बड़ा हिट बना सकें.

Advertisement

इस गीत में कटरीना ने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दिया है. ट्रेलर में ही कटरीना के हॉट अंदाज़ को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके आने वाले गीत में वो कितनी दमदार दिखेंगी. सुनने में आया है कि इस गाने के लिए कटरीना घंटों मेहनत करती थी और जिस किसी ने भी इस गाने को देखा है वो उनकी तारीफ करते थक नहीं रहा है.

Advertisement
Advertisement