हाल ही में अजय देवगन ने प्रैंक करते हुए पत्नी काजोल का मोबाइल नंबर ट्विटर पर शेयर कर दिया. एक्टर के प्रैंक से काजोल भी खफा नजर आ रही हैं. उधर, अजय के इस प्रैंक ने सोशल मीडिया यूजर्स को क्रिएटिविटी दिखाने का मौका दे दिया. जबसे अजय ने ये प्रैंक किया है, फैंस के लाजवाब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
जिस ट्वीट में अजय ने पत्नी का नंबर शेयर किया है, उसे अब तक 4,226 से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है. इस पर कई मीम्स और फनी कमेंट देखने को मिल रहे हैं. "प्रैंकस्टर" के नाम से मशहूर अजय देवगन के इस मजाक पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शन देखने लायक हैं...
— Libran (@ImLibran14) September 24, 2018
Waiting for her reply sir pic.twitter.com/iT94zfAouc
— babu bisleri (@PUNchayatiii) September 24, 2018
— 🆔- Koushik Biswas 🚼 (@imkoushik09) September 24, 2018
— Fazlur (@fazlurism) September 24, 2018
Thank u so mucch @ajaydevgn Sir ☺️
आप का दिल बोहत बड़ा है जो आप ने काजोल का नंबर पब्लिकली शेयर किया है 😝 pic.twitter.com/M7eINSBtPr
— ❤️जलपरी❤️ (@DezireUnlimited) September 24, 2018Advertisement
सब मिलकर नंबर बंद करवाओगे 😂😂
— बद्री धाकड़ 🇮🇳 (@badri_dk) September 24, 2018
LOOOL so whos that lmao pic.twitter.com/HUfbgrQESY
— IkraShahRukh💕 (@Ikra4SRK) September 24, 2018
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) September 24, 2018
पीते वक्त उतरने के बाद pic.twitter.com/BgoSohQV8I
— राष्ट्रीय पिता (@RashtreeyaPita) September 24, 2018
— Zeyaun Nabi (@zeyaun) September 24, 2018
— Abhimana Sametha Taraka Rama (@TEMPERed_Dude) September 24, 2018
— Anamika 💭 (@Mann_Baawra) September 24, 2018
Aise Ungli Kaun Karta Hai Sir Aapko Ma’am Se Darr Nahi Lagta 😒🤧😭😂 pic.twitter.com/uyoKaCG4YL
— Dr Khushboo 👩🏻⚕️ (@khushikadri) September 24, 2018
अजय ने क्या ट्वीट किया था?
अजय देवगन ने जो ट्वीट किया था उसमें लिखा था- "काजोल देश में नहीं हैं, उनसे इस नंबर पर व्हाट्सएप कर बात कर सकते हैं." लेकिन कुछ देर बाद अजय ने एक और ट्वीट कर बताया कि ये प्रैंक था. अजय ने लिखा- ''फिल्म सेट पर प्रैंक अब पुराना फैशन हो चुका है. तो मैंने आप लोगों के लिए इसे सोशल मीडिया पर यहां करने की कोशिश की.''
अजय के प्रैंक से गुस्से में काजोल
अजय का ये मजाक काजोल को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर इस प्रैंक पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- ''लगता है तुम्हारे प्रैंक स्टूडियो से बाहर कर दिए गए हैं. लेकिन इनकी घर पर बिल्कुल भी एंट्री नहीं है.'' ये लिखते हुए काजोल ने गुस्से वाला इमोजी बनाया है.