बाहुबली और बाहुबली कन्क्लूजन की सफलता के बाद अब सभी की नजर डायरेक्टर एसएस राजमौली की बिग बजट फिल्म RRR पर टिकी हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म की स्टारकास्ट में आलिया का भट्ट का नाम पहले ही जुड़ चुका है. लेकिन अब खबरें आ रही है कि राजामौली ने दो और बॉलीवुड एक्टर को कास्ट कर लिया है. सूत्रों की मानें तो वरुण धवन और संजय दत्त ने फिल्म को साइन कर लिया है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
फिल्म की कहानी दो फ्रीडम फाइटर अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है. एक इंटरव्यू के दौरान राजामौली ने बताया- ''इन दिनों RRR की शूटिंग पुणे में चल रही है. यहां पर अगले 45 दिनों तक शूट किया जाएगा. यह एक फिल्म फिक्शनल फिल्म होगी. इसकी कहानी स्वतंत्रता से पहले 1920 के प्लॉट पर बेस्ड है. सभी लोग अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानियों से परिचित है. दोनों फेमस और निडर स्वतंत्रता सेनानी थे. लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते कि बाद में उनके जीवन में क्या हुआ.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो फिल्म में अजय देवगन का बड़ा कैमियो होगा. बता दें कि फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन और संजय दत्त की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर जैसे एक्टर्स ने काम किया है.