इन दिनों बॉलीवुड में अपनी फिल्मों में एक्टर्स द्वारा गाना गाने का ट्रेंड काफी चर्चा में है. प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर,परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट के बाद अब दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं. चर्चा है कि दीपिका पादुकोण इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में गाना गाएंगी.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, दीपिका पादुकोण मशहूर संगीतकार एआर रहमान के कंपोज किए हुए गाने को अपनी आवाज देंगी. बताया जाता है कि दीपिका म्यूजिक सिटिंग के लिए इम्तियाज के साथ एआर रहमान से मिलने गई थीं. इस मुलाकात की एक तस्वीरी एआर रहमान ने ट्विटर और फेसबुक पर भी शेयर की है.
इससे पहले ए आर रेहमान फिल्म 'हाईवे' में आलिया भट्ट से भी 'सूहा सोहा' गाना भी गवा चुके हैं.