जबसे फिल्म सुई धागा का ट्रेलर रिलीज हुआ है, अनुष्का शर्मा पर बने मीम्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. एक्ट्रेस के लुक्स का काफी मजाक उड़ रहा है. अब मीम्स क्रिएटर्स ने वरुण धवन की क्लास लेनी शुरू कर दी है. खुद एक्टर ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.
वीडियो में सुई धागा के ट्रेलर से वरुण का एक सीन दिखाया गया है. जिसमें वे कुत्ते की एक्टिंग कर रहे हैं. वीडियो मीम के बैकग्राउंड में ग्रैमी अवॉर्ड सॉन्ग Who Let the Dogs out चल रहा है. वीडियो काफी मजेदार है कि वरुण भी इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए.
Who let the dogs 🐕 out. #suidhaagamadeinindia. Someone sent me this couldn’t resist putting it out
Advertisement
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ''Who let the dogs 🐕 out. #suidhaagamadeinindia. किसी ने मुझे ये भेजा और मैं इसे शेयर करे बिना नहीं रह सका.''
बता दें, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इन मीम्स से मूवी का अच्छा खासा प्रमोशन हो रहा है. अनुष्का ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''मुझे खुद पर बने मीम्स बेहद फनी लगे, यहां तक कि मैंने उन्हें दोस्तों के साथ भी शेयर किया. इसके अलावा वरुण धवन और शरत कटारिया को भी ये मीम्स शेयर कीं."
When you’re on a local bus & somebody offers you a seat. #SuiDhaagaMadeInIndiaTrailer #SuiDhaagaTrailer pic.twitter.com/Q3w4UDNwN5
— Shaw Stopper (@iam_anush) August 14, 2018
Lol 😂😂 #bollywood #troll #memes #funny #anushkasharma #suidhaaga #troll #viratkohli
फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सुई धागा में वरुण-अनुष्का मौजी-ममता के रोल में दिखेंगे. अनुष्का पहली बार नॉन ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं. यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म एक फ्रेश स्टोरी के साथ परदे पर आ रही है. इसे मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है.