प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सोमवार (5 अगस्त) को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया है. इस पूरे मामले पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसे देश के लिए ऐतिहासिक फैसला भी बताया जा रहा है. अब चर्चा है कि इस घटना पर बॉलीवुड अभी से फ़िल्में बनाने की तैयारियां कर रहा है. कई फिल्ममेकर्स ने इस सब्जेक्ट पर फिल्म के लिए टाइटल रजिस्टर्ड कराना भी शुरू कर दिया है.
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ''कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने अभी तक करीब 50 टाइटल रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं. इसमें आर्टिकल 370, आर्टिकल 35A, कश्मीर में तिरंगा जैसे अन्य नाम शामिल हैं. हाल ही में रिलीज हुई अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आर्टिकल 15 की सफलता के बाद कई फिल्म निर्माता ऐसे टाइटल को फॉलो कर रहे हैं और भविष्य में फिल्म बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.''
एक वेबसाइट ने सोर्स के आधार पर बताया, ''डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में आर्टिकल 15 टाइटल से बनी फिल्म को खासा पसंद किया गया था. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने मुख्य किरदार निभाया था. ऐसे में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आर्टिकल 370, आर्टिकल 35A जैसे नाम फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद हैं."
यह भी बताया जा रहा है कि ऐसे ही टाइटल के रजिस्ट्रेशन के लिए एसोसिएशन के पास करीब 20-30 आवेदन आए हैं.
सोर्स ने बताया कि कश्मीर में तिरंगा, कश्मीर हमारा है, धारा 370 और धारा 35A जैसे टाइटल भी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मेकर्स लाइन में लगे हैं. इसमें से कुछ जल्दी परमिशन की मांग कर रहे हैं, ताकि इस इवेंट पर फिल्म बनाने के लिए तैयारी जैसे कास्ट, रिसर्च और इससे जुड़े अन्य चीजों पर काम जल्द शुरू हो सके.