बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आजकल विवादों में घिरे होने के साथ-साथ तमाम मुसीबतें भी झेल रहे हैं. एक लम्बे अरसे तक 'अतुल्य भारत' कैम्पेन के एंबेसडर रहे आमिर को हाल ही में इस कैम्पेन से हटा दिया गया.
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, 'असहिष्णुता' वाले विवाद के चलते एक मेगा रोड सेफ्टी कैम्पेन भी आमिर के हाथ से चला गया. यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी के कहने पर इस रोड सेफ्टी कैम्पेन के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर आमिर को दिसंबर 2014 में साइन किया गया था.
रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्टर गडकरी ने टीवी टॉक शो 'सत्यमेव जयते' पर 'रोड एक्सीडेंट या मर्डर्स' नाम से अक्टूबर में एक एपिसोड देखने के बाद खुद आमिर से बात की थी. गडकरी के ऑफिस के एक सूत्र के अनुसार, 'मंत्री जी को लगा था कि उस एपिसोड के लिए उम्दा रिसर्च की गई थी. वो आमिर खान द्वारा अपने प्रोग्राम में ऐसे सामाजिक मुद्दे उठाने से काफी इम्प्रेस्ड थे. जब देशभर में सड़कों पर सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने का अभियान चलाने की बात उठी, तो आमिर इसके लिए सर्वोत्तम पसंद थे.'
मुंबई में गडकरी के साथ बैठक के बाद आमिर इस कैंपेन के लिए फ्री में टीवी और प्रिंट एड्स करने को राजी भी हो गए थे. उसके बाद इन पब्लिक सर्विस ऐड्स का कॉन्टेंट बनाने के लिए पियूष पांडे से बात की गई. लेकिन चीजें फाइनल हो पातीं उससे पहले ही आमिर देश के हालातों पर बेवजह कमेंट करके विवादों में फंस गए. इसलिए मंत्रालय ने उनकी जगह किसी और को इस कैम्पेन में लेने का फैसला किया.
गौरतलब है कि पिछले नवम्बर को आमिर ने एक अवॉर्ड्स इवेंट के दौरान देश कि असहिष्णुता पर कमेंट किया था. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी किरण राव यह देश छोड़कर जाने की बात करती हैं. इस कमेंट पर बीजेपी और आरएसएस नेता आगबबूला हो गए थे. इस घटना के तुरंत बाद ही टूरिज्म मिनिस्ट्री ने फैसला लिया कि अब वो मैक्केन एरिक्सन (जो आमिर खान को लेकर अतुल्य भारत के एड्स बना रहे थे) के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाएगी.