सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' अब देश के साथ साथ पाकिस्तान में भी 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' पहले ही पाकिस्तान में घूब धमाल मचा चुकी है. इस फिल्म ने पाकिस्तान में भी कई रिकॉर्ड कायम किए. सलमान ने पहले IANS को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहतें हैं उनकी फिल्म प्रेम रतन धन पायो को भी पाकिस्तान में रिलीज किया जाए. इस तरह अब सलमान को खुश होने की वजह मिल गई हैं क्योंकि फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के एक प्रवक्ता ने IANS को बताया, प्रेम रतन धन पायो परिवार में एकजुटता के जश्न की तरह है. हमें खुशी है कि यह फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज होने जा रही है. अब हमारा पड़ोसी मुल्ख भी इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएगा.' अब यह देखना खास कि क्या सलमानकी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' भी क्या पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही हिट साबित होगी जितनी की उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रही थी.
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें सलमान खान प्रेम का किरदार अदा कर रहे हैं. फिल्म में सोनम कपूर मैथिली नाम की राजकुमारी की भूमिका अदा कर रही हैं. सलमान और सोनम के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश और स्वरा भास्कर भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.