बेंगलुरु के बाद अब कोलकाता में 11 भी जून 2020 से सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है. जी बांग्ला के शो 'की कोरे बोलबो तोमाय' की शूटिंग आज कोलकाता में हुई. पहले दिन पूरे सेट को सैनीटाइज किया गया और सभी नियमों के साथ शूटिंग शुरू हुई. उसी तरह इसी हफ्ते बाकी बांग्ला सीरियल्स भी कोलकाता के तमाम स्टूडियोज में शूटिंग शुरू करेंगे. सीरियल 'की बोलबो तोमर' में स्वस्तिका दत्ता और क्रुशल आहूजा जैसे जाने पहचाने कलाकार हैं और ये जी बांग्ला का काफी लोकप्रिय शो है.
इस शो के प्रोडूसर है सुमीत मित्तल, मुंबई टीवी सीरियल्स की दुनिया का जाना पहचाना नाम है. मित्तल दीपिका सिंह के सीरियल 'दिया और बाती हम' जैसे शोज को मुंबई में बना चुके हैं. जहां अभी मुंबई में टीवी सीरियल्स की शूटिंग पूरी तरह शुरू नहीं है वहीं देश के बाकी शहरों में शूटिंग शुरू हो चुकी है.
प्रोडूसर सुमीत मित्तल ने कहा, "आखिरकार कोलकाता में मेरे शोज की शूटिंग शुरू हो गई है. बस उम्मीद है कि मुंबई में भी मेरे शोज की शूटिंग जल्द शुरू हो.'' मुंबई में भी सुमीत के दो सीरियल्स शुभारंभ और बैरिस्टर बाबू की शूटिंग पिछले ढाई महीने से अटकी है.
मुंबई में कब होगी शूटिंग शुरू?
बता दें कि बेंगलुरु में सबसे पहले शोज की शूटिंग्स शुरू हुई थी. इस हफ्ते से चेन्नई और हैदराबाद में भी टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो जाएगी. बंगाल में अभी तक शूटिंग नहीं शुरू होने की वजह चैनल्स, प्रोडूसर्स और आर्टिस्ट्स के फेडरेशंस और तमाम बाकी संस्थान के आपसी विवाद था.
कुछ ऐसी ही वजहों से मुंबई में भी शूटिंग रुकी हुई हैं. वैसे मुंबई में कोरोना वायरस के ना थमते केसेज की वजह से भी सीरियल्स के कलाकार अभी शूटिंग से कतरा रहे है. वही पर प्रोडूसर्स और चैनल पूरी कोशिश में हैं कि इस हफ्ते मुंबई में भी शूटिंग शुरू हो जाए.