रेस 3 के बाद सलमान खान के पास और भी कई सारी फिल्में हैं. भारत के अलावा वो दबंग 3 का भी हिस्सा होंगे. अटकलें ये भी लगाई जा रही थीं कि सलमान धूम सीरीज के चौथे पार्ट में काम करेंगे. मगर ताजा सूत्रों के मुताबिक ये खबर झूठी है.
सलमान धूम सीरीज की चौथी फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. वो दबंग 3 और भारत की शूटिंग खत्म करने के बाद यश राज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म 'एक था टाइगर' के तीसरे भाग का हिस्सा होंगे.
पर्यावरण सुरक्षा के रडार पर सलमान खान का फार्महाउस, एक हफ्ते में देना होगा जवाब
'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा' है के बाद फिल्म टाइगर के नाम से इसकी तीसरी फिल्म बनाई जाएगी. बता दें कि 2012 में रिलीज हुई एक था टाइगर और 2017 में रिलीज हुई टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
52 साल के सलमान को नहीं पसंद कोई उन्हें अंकल कहे!
हालांकि फिल्म पर अभी कोई खास काम नहीं किया गया है मगर धीरे-धीरे इसे आगे बढ़ाया जाएगा. फिलहाल सलमान टीवी शो 10 का दम की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा आजकल वो DA-BANGG (The Tour - Reloaded) के टूर पर गए हुए हैं.