बिग बॉस सीजन 12 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. Salman khan के शो में कई नामी चेहरे शामिल हुए हैं. कॉमनर्स की जोड़ी भी सेलेब्रिटीज को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. रविवार को ग्रैंड प्रीमियर में कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज है. अभी से फैंस के बीच विनर की भविष्यवाणी की जाने लगी है. ट्विटर पर बिग बॉस फैंस के बीच मानो जंग सी छिड़ चुकी है.
सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए बैटिंग कर रहे हैं. शो जीतने के दावेदारों में रोशमी, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे, जसलीन, करनवीर बोहरा, नेहा पेंडसे, रोमिल, श्रीसंत के नाम सामने आ रहे हैं.
Dipika roshmi shrishty my bet on these 3 right now. Deepak and urvashi are cute. Jasleen will also be fire. Rest need time to grow #BiggBoss12
— puneet (@punsjham18) September 16, 2018
For Now My Supports goes to
Karan Veer
Neha
Deepika
Romil #BiggBoss12
— 💫AmritA💫 (#BB12👁) (@_AmritaSpeaks) September 16, 2018
He is going to be a one strong contestant 😍😍😍.. #BiggBoss12 #BB12
— Arshi Khan 👑 (@ArshiKhan_Fans) September 16, 2018
Ye banda tagda competition dega dekhna hoga ghar mai kya karta hai #BB12 #BiggBoss12
— VcVlog (@vishvjeetboom77) September 16, 2018
Already for #KaranvirBohra @KVBohra #BiggBoss12
— YVonnE (@YveYvonnefdes21) September 16, 2018
#KaranvirBohra 🤘🤘👍👍 #BiggBoss12
— GaArGee 💙 (@meGaargee) September 16, 2018
जानें कौन हैं ये कंटेस्टेंट
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम: ''ससुराल सिमर का'' में सिमर की भूमिका निभाने वालीं दीपिका कक्कड़ ने जेट एयरवेज में एयरहोस्टेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने एक कलीग के साथ शादी कर ली थी. बाद में इमेजिन टीवी के शो "देवी" से अभिनेत्री के रूप में करियर की शुरुआत की. "ससुराल सिमर का" के दौरान ही दीपिका को स्टार शोएब इब्राहिम के इश्क में गिरफ्तार हुईं. उन्होंने पहले पति से तलाक ले लिया.
करणवीर बोहरा: करणवीर का असली नाम मनोज बोहरा है. करण हितेन तेजवानी की तरह ही लोकप्रिय सीनियर टीवी एक्टर हैं. वो पिछले 12 सालों से टीवी एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. करण अपनी मास्टर प्लानिंग से बिग बॉस के घर में कुछ शानदार कर सकते हैं. करण को शरारत, कसौटी जिंदगी की, कुबूल है, सौभाग्यवती भव और नागिन 2 के लिए जाना जाता है. करण को इस सीजन का स्मार्ट प्लेयर माना जा सकता है.
नेहा पेंडसे: इस साल बिग बॉस के घर में नेहा पेंडसे, शिल्पा शिंदे की कमी पूरी करती नजर आएंगी. बताते चलें कि शिल्पा की तरह ही नेहा भी मराठी हैं और कॉमेडी शोज के लिए लोकप्रिय भी हैं. नेहा को लोकप्रिय कॉमेडी शो "में आई कम इन मैडम" से लोकप्रियता मिली. नेहा बातूनी हैं और उनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर लाजवाब है.
श्रीसंत: श्रीसंत केरल से हैं और टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. उन्हें खेल के अलावा डांसिंग के लिए भी जाना जाता है. श्रीसंत को शॉर्ट टेम्पर माना जाता है. उनका नाम मैच फिक्सिंग में भी आ चुका है. श्रीसंत अभिनय भी कर चुके हैं. बिग बॉस के घर में श्रीसंत को देखना मजेदार होगा.
सृष्टि रोडे: शोभा सोमनाथ की, इश्क है और पुनर्विवाह जैसे शोज के जरिए लोकप्रियता पाने वालीं सृष्टि रोडे को Big Boss 12 की ग्लैमर गर्ल माना जा रहा है. अपनी रियल लाइफ में सृष्टि मित्रतापूर्ण व्यवहार के लिए मशहूर हैं. उनकी यही प्रवृत्ति घर के अंदर भी देखने को मिले. बिग बॉस के घर में यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह का गेम खेलती हैं और कैसे क्यूट गर्ल की इमेज तोड़ पाएंगी.