scorecardresearch
 

अनूप जलोटा संग जसलीन मथारू का रियाज, क्या साथ आने की है तैयारी?

अनूप जलोटा ने अपने नए म्यूजिक वीडियो में दीपक ठाकुर और सोमी खान को मौका दिया है. एलबम का नाम केसरिया बालम है, गाने को भजन सम्राट और डॉक्टर रीना ने गाया है.

Advertisement
X
जसलीन मथारू, अनूप जलोटा (इंस्टाग्राम)
जसलीन मथारू, अनूप जलोटा (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बिग बॉस 12 में भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी शिष्या जसलीन मथारू की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस शो की शुरूआत से अंत तक कंफ्यूजिंग रहा. चाहे ये जोड़ी विवादों में रही हो, लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि अनूप और जसलीन की जोड़ी ने सीजन 12 की टीआरपी में चार चांद लगाए. अब खबरें हैं कि शो के बाद दोनों को किसी प्रोजेक्ट में साथ देखा जा सकता है.

दरअसल, जसलीन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अनूप जलोटा संग रियाज कर रही हैं. वीडियो कैप्शन में जसलीन ने लिखा- ''अनूप जलोटा के साथ अपना फेवरेट सॉन्ग गा रही हूं. वो चुप रहे तो मेरे दिल के दाग जलते हैं. क्या खूबसूरत गाना है. '' वीडियो में अनूप जलोटा और जसलीन की म्यूजिकल जुगलबंदी देखने को मिल रही है.

Advertisement

Singing one of my fav song with @jalotaanup 🎶🎵 Woh Chup rahe toh mere dil ke daag jalte hai ❣❤ What a beautiful composition 🎵 #jasleenmatharu #anupjalota #love #music #peace #songs #classic Tattoo @annmollbaid

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

My mood depends on how good my hair looks 😎😎👠👠 #jasleenmatharu #love #music #peace #haircolor #redhair #curls #beauty Mein apni favourite hun shoes by @jolaa.in 💞

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

फैंस ने लंबे समय बाद जसलीन को गाना गाते हुए देखा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही जसलीन की आवाज की तारीफ हो रही है. अनूप जलोटा संग जसलीन के रियाज का ये वीडियो सामने आने के बाद उनके भजन सम्राट संग काम करने की खबरों ने जोर पकड़ा है. वैसे भी शो से निकलने के बाद अनूप जलोटा ने अपने म्यूजिक वीडियो में दीपक ठाकुर और सोमी खान को मौका दिया है. एलबम का नाम केसरिया बालम है, गाने को अनूप जलोटा और डॉक्टर रीना ने गाया है.

Style is a reflection of your attitude and your personality. ... About last night 🌹 RAIPUR #jasleenmatharu #music #love #jasleenmatharulive Outfit @chic_on_budget1 Jewellery @shop_in_vogue

Advertisement

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

Musical Moments 🎶🎼🎵 @jalotaanup #allaboutlastnight #jasleenmatharu #anupjalota #music

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

बिग बॉस 12 में एंट्री के वक्त अनूप जलोटा-जसलीन मथारू ने रिलेशनशिप में होने बात कही थी. लेकिन शो से निकलने के बाद भजन सम्राट ने कहा था कि उनके बीच बस म्यूजिकल रिश्ता है, वे फिजिकल रिलेशन में नहीं हैं. बाद में जसलीन मथारू ने भी लव रिलेशन ना होने की बात कही थी. यू-टर्न लेते हुए जसलीन ने जलोटा संग अफेयर को प्रैंक कहा था.

Advertisement
Advertisement