scorecardresearch
 

बिकनी के बाद अब गोलियां चला रहीं है साशा आगा

अपने जमाने की मशहूर गायिका सलमा आगा की बेटी साशा आगा ने फिल्‍म ‘औरंगजेब’ से अपना कॅरियर शुरू किया था. वो फिल्म में अपने हॉट अंदाज से चर्चा में रही थीं. साथ ही बिकनी सीन की वजह से भी उन्‍होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement
X

अपने जमाने की मशहूर गायिका सलमा आगा की बेटी साशा आगा ने फिल्‍म ‘औरंगजेब’ से अपना कॅरियर शुरू किया था. वो फिल्म में अपने हॉट अंदाज से चर्चा में रही थीं. साथ ही बिकनी सीन की वजह से भी उन्‍होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement

अब वे अपनी अगली फिल्म ‘देसी कट्टे’ में गोलियां चलाती नजर आएंगी. वे फिल्म में परिधि नाम का किरदार निभा रही हैं, वो फिल्म में मेजर राठौर बने सुनील शेट्टी की बेटी बनी हैं. फिल्म दो लड़कों के संघर्ष की दास्तान है. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, कानपुर और मुंबई में हुई है.

फिल्म को आनंद कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में कैलाश खेर का म्यूजिक है. फिल्म से टेलीविजन एक्टर और एंकर जय भानुशाली भी बॉलीवुड में अपना कॅरियर शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म 28 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement