बॉलीवुड के इन दो हॉट स्टार्स की लव स्टोरी का एंड अच्छा नहीं था. बावजूद इसके ये दोनों समझदारी दिखाते हुए अच्छे तरीके से एक दूसरे के साथ पेश आते हैं.
वैसे जिस वजह से यह ब्रेकअप हुआ था, वह भी अब बीते समय की बात हो चुकी है. रणबीर दोबारा सिंगल हैं और हमने सुना है कि ऐसे में वह दोबारा दीपिका के साथ जोड़ी बनाने का प्लान कर रहे हैं.
अरे ऐसे नहीं, जैसे आप सोच रहे हैं. बल्कि यहां बात हो रही है दोनों के एक साथ फिल्म करने की. हालांकि पिछले साल दोनों 'तमाशा' में बेहतरीन केमिस्ट्री के साथ नजर आए थे. भले ही फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन इनका क्रेज कम नहीं हुआ है. यही वजह है साजिद नाडियाडवाला ने इन दोनों को फिर साथ लाने की प्लानिंग की है.
एक वेबसाइट ने दावा किया है कि साजिद इन दोनों सितारों को स्क्रिप्ट सुना चुके हैं और उनको यह पसंद भी आई है. अगर यह प्लानिंग सफल होती है तो रणबीर और दीपिका की साथ में यह चौथी फिल्म होगी. इससे पहले इनकी जोड़ी बचना ए हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में नजर आ चुकी है.