scorecardresearch
 

फिर साथ आएगी 'तमाशा' जोड़ी, रणबीर-दीपिका को मिला साथ फिल्म करने का ऑफर

भले ही 'तमाशा' बहुत अच्छा बिजनेस न कर पाई हो लेकिन इससे इस जोड़ी की पॉपुलैरिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. रणबीर और दीपिका जल्दी ही साथ में एक फिल्म साइन करने जा रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड के इन दो हॉट स्टार्स की लव स्टोरी का एंड अच्छा नहीं था. बावजूद इसके ये दोनों समझदारी दिखाते हुए अच्छे तरीके से एक दूसरे के साथ पेश आते हैं.

वैसे जिस वजह से यह ब्रेकअप हुआ था, वह भी अब बीते समय की बात हो चुकी है. रणबीर दोबारा सिंगल हैं और हमने सुना है कि ऐसे में वह दोबारा दीपिका के साथ जोड़ी बनाने का प्लान कर रहे हैं.

अरे ऐसे नहीं, जैसे आप सोच रहे हैं. बल्क‍ि यहां बात हो रही है दोनों के एक साथ फिल्म करने की. हालांकि पिछले साल दोनों 'तमाशा' में बेहतरीन केमिस्ट्री के साथ नजर आए थे. भले ही फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन इनका क्रेज कम नहीं हुआ है. यही वजह है साजिद नाडियाडवाला ने इन दोनों को फिर साथ लाने की प्लानिंग की है.

Advertisement

एक वेबसाइट ने दावा किया है कि साजिद इन दोनों सितारों को स्क्रिप्ट सुना चुके हैं और उनको यह पसंद भी आई है. अगर यह प्लानिंग सफल होती है तो रणबीर और दीपिका की साथ में यह चौथी फिल्म होगी. इससे पहले इनकी जोड़ी बचना ए हसीनों, ये जवानी है दीवानी और तमाशा में नजर आ चुकी है.

Advertisement
Advertisement