ब्राइडल फैशन वीक के लिए दुलहन बनीं बिपाशा बसु ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली. साथ में कैप्शन
लिखा 'आई फील लाइक क्वीन अगेन'. 35 साल की बिप्स इनदिनों हरमन बावेजा को डेट कर रही हैं. हालांकि वह शादी कब करेंगी और किससे करेंगी इसका खुलासा नहीं किया. बस इतना बताया कि वह बंगाली रीति-रिवाज के साथ ब्याह रचाना चाहती हैं.
दूसरे दिन बिप्स ने एक और तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपने शानदार फिगर को दिखाती एक हॉट पैंट्स और टॉप वाली तस्वीर पोस्ट की. साथ ही लिखा, 'अब वक्त आ गया है खूब सारी जिम कर फिर से परफेक्ट शेप में आने का'.
12 सितंबर को बिपाशा की थ्रिलर फिल्म 'क्रीचर-3डी' रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वह टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म 'अलोन' की शूटिंग कर रही हैं.