scorecardresearch
 

कटरीना बहन इसाबेल को बॉलीवुड में करेंगी लॉन्‍च

चोपड़ा सिस्‍टर्स यानी कि प्रियंका चोपड़ा और उनकी बहन परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड में धूम मचा रही हैं. प्रियंका तो पहले से ही बॉलीवुड को कई बे‍हतरीन फिल्‍में दे चुकी हैं, लेकिन अब लग रहा है कि पर‍िणीति भी जल्‍द ही इंडस्‍ट्री में टॉप अदाकाराओं में अपना नाम दर्ज करवा लेंगी.

Advertisement
X
Actress Katrina Kaif with sister Isabelle
Actress Katrina Kaif with sister Isabelle

चोपड़ा सिस्‍टर्स यानी कि प्रियंका चोपड़ा और उनकी बहन परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड में धूम मचा रही हैं. प्रियंका तो पहले से ही बॉलीवुड को कई बे‍हतरीन फिल्‍में दे चुकी हैं, लेकिन अब लग रहा है कि पर‍िणीति भी जल्‍द ही इंडस्‍ट्री में टॉप अदाकाराओं में अपना नाम दर्ज करवा लेंगी.

इसके अलावा अगर बात करें तो हाल में चर्चा में आई बॉलीवुड सिस्‍टर्स की तो उनमें सबसे ऊपर नाम कैफ सिस्‍टर्स का ही आएगा. क्‍यों‍क‍ि जब कटरीना से उनकी बहन इसाबेल को बॉलीवुड में लाने की बात पूछी गई तो वह बोलीं, अभी तो नहीं लेकिन एक दिन वह इसाबेल को बॉलीवुड में जरूर लॉन्‍च करेंगी. क्‍योंकि वह बहुत ही बेहतरीन एक्‍ट्रेस और डांसर हैं. कटरीना ने यह भी कहा कि वह बहुत ज्‍यादा खुश्‍ा होंगी, जब उनकी बहन बॉलीवुड में काम करेंगी.

Advertisement

हाल ही में कटरीना की बहन इसाबेल कैनेडियन फिल्‍म 'Dr Cabbie' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. खास बात यह है कि इस फिल्‍म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement