बिग बॉस हाउस में एक बार फिर से श्रीसंत का पारा चढ़ गया है. लग्जरी बजट टास्क के दौरान उनकी रोमिल चौधरी से भिड़ंत हुई. इसके बाद उन्होंने टास्क करने से मना कर दिया और घर से भागने की कोशिश की.
ये पहली बार नहीं है जब श्रीसंत ने गेम को बीच में छोड़ा हो और घर जाने की जिद की हो. लेकिन इस बार उन्होंने एक कदम आगे बढ़ा लिया है. वे घर से भागने के लिए जेल के ऊपर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. बाकी घरवाले उन्हें शांत करने में लगे रहते हैं लेकिन श्रीसंत किसी की बात नहीं मानते.
Gharwale kar rahe hain strategies plan for the 'Ghoda Gaadi' task! #DeepakThakur or @ms_dipika, who are you rooting for? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/9QJMftY94K
— COLORS (@ColorsTV) October 16, 2018
सीक्रेट रूम से आने के बाद लगा था कि श्रीसंत गेम को दिमाग और सूझ-बूझ के साथ खेलेंगे. लेकिन अब कहना होगा कि उनकी गेम में बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया है. देखना होगा कि वीकेंड के वार में सलमान खान श्रीसंत के रवैये पर क्या कहते हैं. दर्शकों को अब लगता है कि श्रीसंत लाइमलाइट में बने रहने के लिए जानबूझकर अग्रेसिव होते हैं.
इससे पहले भी श्रीसंत और रोमिल चौधरी भिड़ चुके हैं. लग्जरी बजट टास्क के दौरान वे गुस्से में रोमिल को गाली भी देते हैं. सुरभि उन्हें बार-बार टास्क ना छोड़ने की सलाह देती हैं लेकिन श्रीसंत नहीं मानते. टास्क के दौरान श्रीसंत दीपिका के लिए ट्रेडमिल पर 0.4 kms दौड़ते हैं.