scorecardresearch
 

BB12: श्रीसंत ने पहले टास्क छोड़ा, फिर की घर से भागने की कोशिश

बिग बॉस में एक बार फिर भड़के श्रीसंत.  सीक्रेट रूम से आने के बाद की घर से भागने की कोशिश.

Advertisement
X
श्रीसंत (फोटो: कलर्स ट्विटर)
श्रीसंत (फोटो: कलर्स ट्विटर)

Advertisement

बिग बॉस हाउस में एक बार फिर से श्रीसंत का पारा चढ़ गया है. लग्जरी बजट टास्क के दौरान उनकी रोमिल चौधरी से भिड़ंत हुई. इसके बाद उन्होंने टास्क करने से मना कर दिया और घर से भागने की कोशिश की.

ये पहली बार नहीं है जब श्रीसंत ने गेम को बीच में छोड़ा हो और घर जाने की जिद की हो. लेकिन इस बार उन्होंने एक कदम आगे बढ़ा लिया है. वे घर से भागने के लिए जेल के ऊपर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. बाकी घरवाले उन्हें शांत करने में लगे रहते हैं लेकिन श्रीसंत किसी की बात नहीं मानते.

सीक्रेट रूम से आने के बाद लगा था कि श्रीसंत गेम को दिमाग और सूझ-बूझ  के साथ खेलेंगे. लेकिन अब कहना होगा कि उनकी गेम में बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया है. देखना होगा कि वीकेंड के वार में सलमान खान श्रीसंत के रवैये पर क्या कहते हैं. दर्शकों को अब लगता है कि श्रीसंत लाइमलाइट में बने रहने के लिए जानबूझकर अग्रेसिव होते हैं.

Advertisement

इससे पहले भी श्रीसंत और रोमिल चौधरी भिड़ चुके हैं. लग्जरी बजट टास्क के दौरान वे गुस्से में रोमिल को गाली भी देते हैं. सुरभि उन्हें बार-बार टास्क ना छोड़ने की सलाह देती हैं लेकिन श्रीसंत नहीं मानते. टास्क के दौरान श्रीसंत दीपिका के लिए ट्रेडमिल पर 0.4 kms दौड़ते हैं.

Advertisement
Advertisement