बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की 'धूम-3' ने 211 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म कारोबार विशेषज्ञों का मानना है कि यह जल्द ही बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकार्ड भी ध्वस्त कर देगी. 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 216 करोड़ रुपयों की कमाई की थी.
आमिर के अलावा 'धूम-3' में कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी लीड रोल में हैं. फिल्म 20 दिसंबर को देश के 4,000 सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म निर्माता कंपनी यशराज फिल्म्स ने करीब 100 करोड़ की लागत से फिल्म बनाई थी.
मल्टीमीडिया कंबाइन्स के राजेश थडानी ने बताया, 'फिल्म के हिंदी संस्करण ने ही पूरे देश में अब तक 211 करोड़ की कमाई कर ली है. दूसरी भाषाओं में फिल्म ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की है.'
थडानी के मुताबिक, 'विदेशों में भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है. विदेशों में फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इस तरह कुल मिलाकर 'धूम-3' 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है.'
मुक्ता आर्ट्स के संजय घई ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि 'धूम-3' भारत में 300 करोड़ रुपये कमाने में सफल रहेगी, क्योंकि फिल्म के प्रदर्शन में अभी तक किसी तरह की कमी नहीं देखी गई.'
फर्स्ट वीक कलेक्शन का नया रिकार्ड बनाया आमिर खान की सुपरहिट फिल्म धूम 3 ने
नए साल से पहले कृष 3 को पछाड़ धूम 3 बन जाएगी सबसे कामयाब हिंदी फिल्म
भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी धूम-3 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड